जीतो नॉर्थ प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन
बेंगलूरु. जीतो, बेंगलूरु नॉर्थ के एक प्रतिनिधि मंडल ने जीतो नॉर्थ के समिति सदस्य व अल्पसंख्यक प्रभारी महेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के निदेशक रिंचेंन लहेमो से भेंट कर अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त जैन समाज को 3 बी वर्ग में सम्मिलित करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। कर्नाटक दौरे पर आई रिंचेंन को कर्नाटक के अल्पसंख्यक समुदाय को प्रदत्त योजनाओं के लाभों की जानकारी देने के लिए अल्पसंख्यक भवन में आयोजित बैठक में यह ज्ञापन सौंपा गया। महेंद्र सोलंकी ने राष्ट्रीय निदेशक को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में बसे दिगंबर जैन समाज को अल्पसंख्यक की 3 बी कैटेगरी प्राप्त है जबकि श्वेताम्बर जैन इससे वंचित हैं।
महेंद्र सोलंकी के अनुसार श्वेताम्बर जैन 3 बी वर्ग में सम्मिलित नहीं होने से शिक्षण एवं नौकरी में मिलने वाले आरक्षण से उनको वंचित रहना पड़ता है जबकि दिगंबर जैन को इसका लाभ मिल रहा है। विदेश में उच्च शिक्षा के लिए मिलने वाले ऋण की सुरक्षा में मांगे जाने वाली संपत्ति के कानून को भी उन्होंने रद्द करने की मांग रखी। सरकारी निगम-बोर्ड एवं अल्पसंख्यक आयोग में जैन समाज को उचित प्रतिनिधित्व की मांग भी उन्होंने राष्ट्रीय निदेशक के साथ साथ कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अब्दुल अजीम से रखी।
जीतो, बेंगलूरु नॉर्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा के अनुसार सरकार की ओर से अल्पसंख्यक दर्जे के अन्तर्गत जैन समाज को मिल रहे लाभ के प्रति श्वेतांबर जैन समाज में उदासीनता है। इस क्षेत्र में जागरुकता की आवश्यकता है। रिंचेंन लहमो एवं अब्दुल अजीम ने मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।