24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा हुए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

उनकी पत्नी चेन्नम्मा भी संक्रमित

less than 1 minute read
Google source verification
जद-एस सिर्फ वोक्कलिगा समुदाय का दल नहीं : देवगौड़ा

बेंगलूरु. जनता दल-एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (former Prime Minister H D Deve Gowda ) कोरोना पॉजिटिव ( tested positive for COVID-19) पाए गए हैं। देवगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नम्मा में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एयरपोर्ट रोड स्थित मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक ट्वीट में देवगौड़ा ने संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मेरी पत्नी चेन्नम्मा और मैंने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। हम परिवार के अन्य सदस्यों अलग हो रहे हैं। मैं पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी जांच करा लें।

87 वर्षीय वयोवृद्ध नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से भी कोरोना के भय से बचने और संक्रमण से बचने के लिए उपयुक्त सावधानी बरतने का अनुरोध किया।

चौबीस घंटे में 21 लोगों की मौत

मालूम हो कि कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण चौबीस घंटे में 21 लोगों की मौत हो गई। रा’य में पिछले ग्यारह दिन में 109 लोगों की मौत हो चुकी है। रा’य में मंगलवार को कोरोना के 2975 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 1262 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं जबकि 21 संक्रमितों की मौत हो गई।

बेंगलूरु शहरी जिले में मंगलवार को नए मामलों की संख्या 1984 रही। जबकि 650 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4601 मरीजों की मौत हो चुकी है।