24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीमा नदी के तट पर चार शव बरामद

अज्ञात लोगों की हत्या की आशंका

less than 1 minute read
Google source verification

बेंगलूरु. कलबुर्गी जिले की जेवर्गी तहलील मे भीमा नदी के तट पर चार अज्ञात लोगों के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस का आशंका है कि उनकी बेदर्दी से हत्या की गई थी। चोरों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

एक साथ चार शव मिलने के कारण नरिबोला गांव और आस पास के गांवों के लोगों में दहशत फैली हुई है। एक शव नरिबोला के पास, दूसरा शव राजावाला गांव के पास और दो अन्य शव बल्लुगुंजी गांव के पास मिले हंै। ये सभी गांव भीमा नदी के तट पर बसे हुए हैं।

बताया गया है कि चारों के सिर को बुरी तरह कुचला गया है, ताकि उनकी पहचान ना हो सके। मृतकों के शरीर पर तलवार और लाठियों से किए गए वारों के निशान हैं। मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। चारों की उम्र लगभग 30 से 35 साल के बीच बताई गई है।

नेलोगी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक मल्लण्णा और यडरामी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक गजानंद बिरदार ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने शवों को पोस्ट मार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। जांच से पता चला है कि इन लोगों की कहीं और हत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस हत्या के मामले दर्ज कर जांच कर रही है।