
पांच साल चलेगी सरकार: परमेश्वर
बेंगलूरु. बजट पर सिद्धरामय्या के बयानों को लेकर पलटवार करते हुए परमेश्वर ने कहा कि गठबंधन सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। सिद्धरामय्या का नाम लिए बिना परमेश्वर ने कहा कि कुछ लोग सरकार के बारे में बाहर बैठ कर अप्रासंगिक बातें कर रहे हैं और इसका कोई औचित्य नहीं है। परमेश्वर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल सिद्धरामय्या के उस वीडियो के बाद आया है जिसमें उन्होंंने सरकार के पांच चलने को लेकर आशंकाएं जताई थी।
कोप्प्ल में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद परमेश्वर ने पत्रकारों से कहा कि वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर यह बिल्कुल साफ कर देना चाहते हैं कि हम गठबंधन सरकार को पांच साल तक चलाने के लिए प्रतिबद्ध हंै, बाकी जो लोग बातें कर रहे हैं वह अप्रासंगिक है। परमेश्वर ने कहा कि कुछ बाहरी लोग अपने राजनीतिक हितों के कारण सरकार के एक साल चलने तो कुछ दो साल चलने की बातें कह रहे हैं लेकिन सरकार के भविष्य को लेकर कोई संशय नहीं है, कुमारस्वामी सरकार कार्यकाल पूरा करेगी।
चिकित्सा केंद्र में कांगे्रस विधायकों के सिद्धरामय्या से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर परमेश्वर ने कहा कि अगर हम अपने पार्टी के किसी नेता से मिलते हैं तो इसमें गलत क्या है। इसमें संशय की कोई बात नहीं है।
------------
निगम-मंडलों में नियुक्ति भी एजेंडे में
सत्तारुढ़ जद-एस और कांग्रेस गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक रविवार को होगी। बैठक में सरकारी निगम और मंडलों में विधायकों की नियुक्ति को लेकर भी निर्णय लिए जाने की संभावना है। दोनों दलों ने मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज नेताओं को राजी करने के लिए सरकारी उपक्रमों के पदों पर जल्द नियुक्तिकरने पर सहमति जताई थी। कांग्रेस को दो-तिहाई और जद-एस को एक-तिहाई पद मिलेंगे लेकिन अभी दोनों दलों में निगम और बोर्डों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनी है।
Published on:
28 Jun 2018 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
