
पैसा हो तो जरूरतमंद का सहयोग करें: साध्वी भव्यगुणाश्री
बेंगलूरु. विमलनाथ जैन मंदिर जिनकुशल सूरी दादावाड़ी, बसवनगुडी में साध्वी भव्यगुणाश्री ने कहा कि आपके पास घर की तिजोरी एव बैंक लाॅकर में जो पैसा पड़ा है या आपने अनेकों मकान एव जमीन खरीदने में लगाया है वह पैसा आपका नहीं है उसमें से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को देकर सहयोग कर इस दुनिया से आप चले गए तो वह पैसा आपका है। अगले जन्म में आपको किसी के सामने पैसों के लिए हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी। आपने जो पैसा किसी जरूरतमंद को पिछले जन्म में दिया था। वह पैसा हजारों गुना लौटकर अगले जन्म में आपके पास आएगा ही। इसमें किसी को सन्देह नहीं होना चाहिए। जो पैसा आपकी तिजोरी एव बैंक लाॅकर में रह गया, मकान- जमीन खरीदने में लगा दिया वह पैसा अगले जन्म में आपके पास बिल्कुल भी नहीं आएगा इसमें भी सन्देह नहीं होना चाहिए।
साध्वी शीतलगुणाश्री ने कहा कि विश्व में केवल आप स्वयं अपने हाथ से छूकर अपने भगवान की पूजा कर सकते हैं। जवेरीलाल गोलेछा ने बताया कि साध्वी का पगलिया छगनराज सालेचा परिवार के यहां हुआ।
Updated on:
17 Mar 2023 01:16 pm
Published on:
17 Mar 2023 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
