23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय रेलवे ने जीती विश्व वॉलीबाल प्रतियोगिता

भारतीय रेलवे वॉलीबाल टीम ने 21 से 26 अक्टूबर तक जर्मनी के श्वेरिन में आयोजित 18वीं यूएसआईसी (वल्र्ड रेलवे) वॉलीबाल चैंपियनशिप अपने नाम की। रोमांचक फाइनल मैच में भारतीय टीम ने मेजबान जर्मनी को सीधे सेटों (3-0) में हराकर अपना दबदबा दिखाया और स्वर्ण पदक हासिल किया। दपरे के महाप्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव ने विजेता टीम के सदस्यों का स्वागत किया और जीत पर बधाई दी।

less than 1 minute read
Google source verification

दपरे ने कप्तान का किया स्वागत

बेंगलूरु. भारतीय रेलवे वॉलीबाल टीम ने 21 से 26 अक्टूबर तक जर्मनी के श्वेरिन में आयोजित 18वीं यूएसआईसी (वल्र्ड रेलवे) वॉलीबाल चैंपियनशिप अपने नाम की। रोमांचक फाइनल मैच में भारतीय टीम ने मेजबान जर्मनी को सीधे सेटों (3-0) में हराकर अपना दबदबा दिखाया और स्वर्ण पदक हासिल किया। दपरे के महाप्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव ने विजेता टीम के सदस्यों का स्वागत किया और जीत पर बधाई दी।दक्षिण पश्चिम रेलवे के टीम कप्तान अश्वल राय के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पूरे प्रतियोगिता में टीम वर्क का शानदार प्रदर्शन किया। दपरे के सुधीर शेट्टी ने भी भारत की शीर्ष यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों खिलाडिय़ों ने असाधारण प्रदर्शन किया जो टीम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था।

भारतीय रेलवे की टीम ने फाइनल मैच में अपना संयम और कौशल बनाए रखा और लगातार तीन सेट जीतकर जर्मनी पर अपने घरेलू मैदान पर जीत हासिल की। यह जीत भारतीय रेलवे के लिए अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो टीम के समर्पण और भारतीय रेलवे प्रशासन से मिलने वाले समर्थन को रेखांकित करती है। यह जीत न केवल भारतीय रेलवे के लिए गौरव की बात है, बल्कि अश्वल राय और सुधीर शेट्टी जैसे खिलाडय़िों की क्षमता पर भी प्रकाश डालती है, जिन्होंने दक्षिण पश्चिम रेलवे और देश को सम्मान दिलाया है