
बेंगलूरु. जीतो जेबीएन चुनौतीपूर्ण व्यावसायिक परिस्थितियों में सफलता की सीढ़ी का कार्य कर रहा है क्योंकि यहां प्रत्येक सदस्य एकता, सहयोग एवं विकास की भावना से ओतप्रोत रहता है। यह बात जीतो बेंगलूरू नॉर्थ के जेबीएन टाइकूंस के अध्यक्ष महावीर भंसाली ने टाइकूंस की बैठक में कही।
उपाध्यक्ष दिनेश बाफना ने कहा कि टाइकूंस अपने सदस्यों को सहयोग एवं विकास के नित नये मानक स्थापित कर रहा है जिसके परिणाम स्वरूप नये सदस्य जेबीएन से जुड़ने को लालायित रहते हैं। सचिव विकेश जैन ने बैठक में टाइकूंस की विकास यात्रा की प्रस्तुति देते हुए बताया कि आज की बैठक में 19 आमंत्रितों के साथ उपस्थित 52 सदस्यों के बीच 161 रेफ़रल के साथ 71 लाख रुपयों का व्यापार हुआ।जीतो बेंगलूरू नॉर्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा के अनुसार जेबीएन की प्रत्येक बैठक में सभी सदस्यों को उनके उत्पाद एवं सेवाओं की प्रस्तुति का मौका दिया जाता है ताकि उनके व्यावसायिक विकास की राह आसान हो सके। बैठक में शैलेश श्रीश्रीमाल एवं वंदना बोहरा ने अपने उत्पादों की उत्कृष्ट शृंखला का प्रदर्शन किया। पायल गादिया को नये सदस्य के रूप में टाइकूंस परिवार में जोड़ा गया।
Published on:
26 Aug 2023 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
