23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुवेम्पु के साहित्य से समृध्द हुआ कन्नड़ साहित्य: गौड़ा

राष्ट्रकवि कुवेम्पु की जयंती मनाई

less than 1 minute read
Google source verification
kuvempu.jpg

मैसूरु. जिला प्रशासन,कन्नड़ व संस्कृति विभाग की ओर से विश्व मानव दिवस पर राष्ट्रकवि कुवेम्पु की 119 वी जयंती कलामंदिर के सभागार में मनाई गई। चामराज क्षेत्र के विधायक के. हरीश गौड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विधायक ने कहा कि कुवेम्पु कन्नड़ साहित्य के सर्वश्रेष्ठ कवि रहे, जिन्होंने प्रजा को एक सार्वभौमिक संदेश दिया। वे एक महान कन्नड़ कवि, उपन्यासकार, नाटककार, आलोचक और विचारक थे। कुवेम्पु के जनहितकारी साहित्य ने कन्नड़ साहित्य को समृध्द करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
चामुंडेश्वरी क्षेत्र के विधायक जीटी देवगौड़ा ने कहा कि वे जातिवाद, निरर्थक कर्मकांडों के विरोधी थे। महाकाव्य श्रीरामायण दर्शनम के लिए उन्हें प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य सीएन. मांजेगौड़ा, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डाॅ.एचएल मल्लेश गौड़ा, विधान परिषद सदस्य डॉ.डी.तिमैया, मैसूरु महानगर पालिका के उपायुक्त जीएस सोमशेखर,कन्नड़ एवं संस्कृति विभाग, मैसूरु संभाग के संयुक्त निदेशक वीएन.मल्लिकार्जुन स्वामी, सहायक निदेशक डाॅ.एमडी सुदर्शन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।