बैंगलोर

कर्नाटक  सरकार ने खान अकादमी के सहयोग से ‘ज्ञान सेतु’ कार्यक्रम को दी मंजूरी

शिक्षकों एवं व्याख्याताओं को  डिजिटल संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक में डिजिटल मेंटर तैनात किए जाएंगे। खान अकादमी को कोई सरकारी अनुदान जारी नहीं किया जाएगा और संगठन का सहयोग पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।

less than 1 minute read
Jun 27, 2025

-गुणवत्तापूर्ण डिजिटल शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मिलेगी मदद
-19 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे लाभान्वित
बेंगलूरु.
कर्नाटक सरकार Karnataka Government ने वर्ष 2025-26 के बजट के तहत गैर-लाभकारी संगठन खान अकादमी इंडिया Khan Academy India के सहयोग से 'ज्ञान सेतु' कार्यक्रम को लागू करने के लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। यह महत्वपूर्ण कदम कर्नाटक में सरकारी स्कूल के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण डिजिटल शिक्षा प्रदान करने और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने में प्रमुख भूमिका निभाएगा।
स्कूली शिक्षा व साक्षरता मंत्री मधु बंगरप्पा ने गुरुवार को बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में यह कार्यक्रम 6वीं से 8वीं कक्षा तक के 21,726 सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों, 8वीं से 10वीं कक्षा तक के 4,871 सरकारी उच्च विद्यालयों तथा प्रथम एवं द्वितीय पीयूसी कक्षाओं के 1,229 सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी महाविद्यालयों में लागू किया जाएगा। इससे 19 लाख से ज्यादा विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। कक्षा 1 से 10 और प्रथम व द्वितीय पीयूसी तक राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीइआरटी) पाठ्यक्रम-आधारित विषय नि:शुल्क उपलब्ध होंगे।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग
मंत्री ने कहा कि शिक्षक और व्याख्याता खानमिगो एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) Artificial Intelligence का उपयोग कर सकेंगे। पाठ योजना, प्रश्नपत्र और प्रश्नोत्तरी तैयार करने में मदद मिलेगी। हर शनिवार को खान अकादमी के माध्यम से विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कला और गणित विषयों के लिए एक शिक्षण अवधि आवंटित की जाएगी।
प्रत्येक ब्लॉक में डिजिटल मेंटर
शिक्षकों एवं व्याख्याताओं को डिजिटल संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक में डिजिटल मेंटर तैनात किए जाएंगे। खान अकादमी को कोई सरकारी अनुदान जारी नहीं किया जाएगा और संगठन का सहयोग पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।

Published on:
27 Jun 2025 09:49 am
Also Read
View All

अगली खबर