
AI Generated Photo
बेंगलूरु . कर्नाटक सरकार ने घोषणा की है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की एक मल्टी डिसिप्लिनरी टीम बेंगलूरु में प्रस्तावित दूसरे अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए व्यवहार्यता अध्ययन करने के लिए 7 से 9 अप्रैल तक राज्य का दौरा करेगी।
वृहद, मध्यम उद्योग और बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एमबी पाटिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि कर्नाटक राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (केएसआईआईडीसी) ने अध्ययन की सुविधा के लिए एएआई को पहले ही 1.21 करोड़ रुपये का शुल्क चुका दिया है। नए हवाई अड्डे के लिए तीन संभावित स्थलों की पहचान की गई है। इनमें कनकपुर रोड के साथ दो स्थान और बेंगलूरु के बाहरी इलाके में नेलमंगला-कुणिगल रोड पर एक स्थान शामिल हैं।
मंत्री पाटिल ने कहा, हमने 5 मार्च को एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक पत्र भेजा, जिसमें उनसे प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए चिन्हित स्थलों का निरीक्षण करने का अनुरोध किया गया। उनके निर्देशों के अनुसार, टीम स्थलों का दौरा करेगी। हमने पहले ही राजस्व मानचित्र, दस साल की मौसम रिपोर्ट, विस्तृत भौगोलिक चित्र, सर्वे ऑफ इंडिया मानचित्र और प्रस्तावित एयरपोर्ट के परिचालन विवरण जैसे आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लिए हैं।
पाटिल ने जोर देकर कहा कि बेंगलूरु में मौजूदा एयरपोर्ट पर काफी दबाव है और मौजूदा विनियमन, जो 2033 तक 150 किलोमीटर के दायरे में किसी अन्य एयरपोर्ट के निर्माण पर रोक लगाता है, जल्द ही समाप्त हो जाएगा। यह सरकार को दूसरे एयरपोर्ट की स्थापना की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए प्रेरित कर रहा है, उम्मीद है कि यह 2033 तक चालू हो सकता है।
मंत्री ने तुमकूरु में सिरा शहर के पास नए एयरपोर्ट के निर्माण के प्रस्तावों के बारे में चिंताओं को भी संबोधित किया, जिसमें कहा गया कि ऐसा स्थान संभव नहीं होगा। पाटिल ने बताया, अगर सिरा में हवाई अड्डा बनाया जाता है, तो यह शिवमोगा और विजयपुर जैसे स्थानों में जिला स्तर के हवाई अड्डों के समान होगा। बेंगलूरु की सही सेवा के लिए हवाई अड्डे को शहर के करीब स्थित होना चाहिए। निवेशकों को आकर्षित करने और परियोजना को व्यवहार्य बनाने का यही एकमात्र तरीका है।
Published on:
22 Mar 2025 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
