23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 521 नए मरीज, 350 डिस्चार्ज, पांच मौतें

- 521 मरीजों में से 312 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 521 नए मरीज, 350 डिस्चार्ज, पांच मौतें

कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 521 नए मरीज, 350 डिस्चार्ज, पांच मौतें

बेंगलूरु. राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 521 नए मामले सामने आए जबकि 350 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की तादाद 9,51,251 पहुंच गई है। हालांकि, इनमें से 9,33,097 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 5804 मरीजों का उपचार जारी है। इनमें से 121 मरीज आइसीयू में हैं। राज्य में कोविड से कुल 12,331 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से पांच मौतों की पुष्टि रविवार को हुई। पांचों मृतक बेंगलूरु से हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में बीते एक दिन में 3,763 रैपिड एंटीजन और 80,251 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 84,014 नए सैंपल जांचे।

59 फीसदी मरीज बेंगलूरु से
521 मरीजों में से 312 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। अब तक संक्रमित 4,05,637 मरीजों में से 3,97,161 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। बेंगलूरु में कोविड से कुल 4,479 मरीजों की मौत हुई है। 3,996 मरीज उपचाराधीन हैं।

चार जिलों में एक भी नया मरीज नहीं
बागलकोटे, हावेरी, कोप्पल और रामनगर जिले में एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।

48 घंटे में 11 मौतें
उल्लेखनीय है कि शनिवार को कर्नाटक में कोविड के 523 नए मरीज मिले थे। उपचार के बाद 380 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। कोविड से छह मरीजों की मौत हुई थी। बीते 48 घंटे में कोविड से 11 मरीजों की मौत हुई है।