24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान महावीर का जलवा पूजन

महिला मंडल की सदस्यों ने अपनी सुरीली आवाज में हालडिया गाया

2 min read
Google source verification
jalawa

बेंगलूरु. जिनशासन सेवा जैन महिला एकता मंच की ओर से माधवननगर कुमारा पार्क में पहली बार भगवान महावीर का जलवा पूजन एवं हालडिया का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मंच की अध्यक्ष नारंगीबाई बाफना, सुखीबाई तालेड़ा एवं सूरजबाई सियाल ने किया। महिला मंडल की सदस्यों ने अपनी सुरीली आवाज में हालडिया गाया।

संगीतकार कमलेश ने भक्ति गीतों के एक से बढ़कर एक तरानों के साथ भगवान महावीर के जीवन का सजीव वर्णन किया। इसके बाद जलवा पूजन की रस्म की गई, जिसका नजारा देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर समाज सेवा में विशेष योगदान के लिए त्रिशला कोठारी, नीलम ललवानी, निर्मला दांतेवाडिया, कविता जैन, पुष्पा गुलेछा, सूरजबाई कोठारी, ललिताबाई पालरेचा, चंद्रा गांधी को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। लाभार्थी नारंगीबाई बाफना, सुखीबाई तालेड़ा, सूरजबाई सियाल का अभिनन्दन किया गया।

---------------

जैन अध्यक्ष, राठौड़ सचिव
मैसूरु. पाश्र्व वाटिका के कार्यकारिणी चुनाव में अध्यक्ष सुमेरमल जैन, उपाध्यक्ष भेरूलाल, सचिव ललित राठौड़, संयुक्त सचिव दिनेश जैन, कोषाध्यक्ष अशोक जैन, विक्रम ओसवाल निर्विरोध चुने गए। चुनाव के बाद वाटिका के मुख्य द्वार पर गणेश प्रतिमा विराजित कर मंगल कामनाएं की गईं।

--------------

मुमुक्षुओं का अभिनंदन
बेंगलूरु. चिकपेट आदिनाथ दादा के दरबार में रविवार को महाभिषेक, स्नात्र महोत्सव एवं अभिनंदन समारोह हुए। इस मौके पर कांकरिया परिवार की मुमुक्षु प्रियंका, मुमुक्षु शिवानी, मुमुक्षु कौशिक का संघ एवं लब्धि साथी परिवार द्वारा अभिनंदन किया गया। मुमुक्षु प्रियंका व शिवानी २२ अप्रेल को तथा मुमुक्षु कौशिक 12 मई को दीक्षा ग्रहण करेंगे। संघ अध्यक्ष उत्तम भंडारी, बाबूलाल पारेख, भंवरलाल चौपड़ा, हंसमुखभाई एवं तेजराज नागौरी उपस्थित थे।

-----------

मुथा कप का आगाज, फाइनल 18 को
बेंगलूरु . एसएसपीएल मुथा कप का रविवार को आगाज हुआ। फाइनल 18 अप्रेल को सेंट जोंस ग्राउण्ड मडीवाला में होगा। मैच की शुरुआत करते हुए महावीर कुमार राजेश कुमार मुथा व नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रसन्न बाफना आदि पदाधिकारियों ने मेलजोल से खेलने की अपील की। रायल मुथा, प्रेसीडेंट इलेवन, सिधी स्ट्राइकर्स, रांका लायंस, कातरेला वारियर्स कानुंगा ट्राइडेंट्स आदि टीमों के बीच मुकाबले हुए।