चलघट्टा से व्हाइटफील्ड तक 60 रुपए रहेगा किराया43.49 किलोमीटर की हो गई पर्पल लाइन
बेंगलूरु.नम्मा मेट्रो की पर्पल लाइन के बहुप्रतिक्षित विस्तारित खंड चलघट्टा से कैंगेरी और बैयप्पनहल्ली से कृष्णराजपुरा के बीच सोमवार से मेट्रो रेल का परिचालन शुरू हो जाएगा। दोनो विस्तारित खंड पर मेट्रो परिचालन शुरू होने के साथ चलघट्टा से व्हाइटफील्ड (काडुगोडी) तक 43.49 किलोमीटर के इस खंड पर मेट्रो यातायात शुरू हो जाएगा। चलघट्टा से व्हाइटफील्ड (काडुगोडी) तक यात्रा करने वाले यात्रियों को मात्र 60 रुपए किराया देना होगा। कृष्णराजपुरा से बैयप्पनहल्ली 2.10 किलोमीटर तथा चलघïट्टा से कैंगेरी 2.05 किलोमीटर खंड का निरीक्षण गत दिनों सीमआरएस ने करने के बाद इस खंड पर मेट्रो रेल यातयात की अनुमति दी थी। चलघट्टा से व्हाइटफील्ड (काडुगोडी) तक 43.49 किलोमीटर के इस खंड में कुल 37 मेट्रो स्टेशन हैं।
नम्मा मेट्रो के विस्तारित खंड पर मेट्रो परिचालन शुरू होने के बाद बेंगलूरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड का नेटवर्क 69.66 किलोमीटर से बढकऱ 73.81 किलोमीटर हो जाएगा। वहीें 66 मेट्रो स्टेशन हो जाएंगे।बीएमआरसीएल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी बी.एल.यशवंत चव्हाण ने बताया कि व्हाइटफील्ड (काडुगोडी) से पटंदूर अग्रहारा के बीच 10 मिनट,
पटंदूर अग्रहारा से मैसूर रोड के बीच 5 मिनट, नाडप्रभु केम्पेगौडा स्टेशन मैजेस्टिक से महात्मा गांधी रोड मेट्रो स्टेशन के बीर हर तीन मिनट में और मैसूरु रोड से चलघट्टा के बीच हर 10 मिनट मेें मेट्रो रेल की सुविधा उपलब्ध रहेंगी। व्हाइटफील्ड (काडुगोडी) से अंतिम ट्रेन 22.45 बजे और बाकी टर्मिनल स्टेशनों से 23.05 बजे प्रस्थान करेगी। राजस्व सेवाएं सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 5.00 बजे शुरू होंगी।