
मोदी की कटु आलोचना बर्दाश्त नहीं : येड्डियूरप्पा
बेंगलूरु. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.एस. येड्डियूरप्पा ने कहा कि कांग्रेस व जनता दल-एस के नेता अब तक मेरे व बी. श्रीरामुलु के बारे में ही टीका टिप्पणी कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में भी टीका-टिप्पणी शुरू कर दी है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
येड्डियूरप्पा ने रविवार के हग्गरीबोम्मनहल्ली में चुनाव सभा में कहा कि विधानसौधा में वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम मनाया गया लेकिन मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में भाग नहीं लेकर वाल्मीकि समुदाय का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि मख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी राष्ट्रीयकृत बैंकों से लिए किसानों के ऋण माफ करने में अपनी सरकार की विफलता को छिपाने के लिए इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या केंद्र सरकार के रुकावट डालने को लेकर झूठे आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शनिवार को कुमारस्वामी के मंड्या जिले में भाषण देने के स्थान के पास ही एक किसान ने आत्महत्या कर ली लेकिन इसे छिपाया जा रहा है। सरकार ने अब तक सहकारी बैंकों को भी ऋण माफी के लिए एक पैसा जारी नहीं किया है। कई महीने बीतने के बावजूद कृषि ऋण माफी की घोषणा सिर्फ कागजों पर सिमटी हुई है।
Published on:
29 Oct 2018 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
