24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक में गर्मी ने दिखाए तेवर तो जल्दी खुलेंगे दफ्तर

उत्तरी जिलों में बदला कार्यालयों का समय

less than 1 minute read
Google source verification
summer3.jpeg

बेंगलूरु. कर्नाटक के कई जिलों में गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं। इसे देखते हुए सरकार ने कार्यालयों के समय में बदलाव का फैसला किया है। सरकार ने रविवार को कहा कि गर्मी की वजह से राज्य के कुछ उत्तरी जिलों में उसके कार्यालय 12 अप्रैल से सुबह 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक काम करेंगे। कार्यालयों का यह समय मई के अंत तक यथावत रहेगा।

राज्य के कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग (Department of Personnel and Administrative Reforms (DPAR)) के एक आदेश के अनुसार, नया समय बेलगावी डिवीजन में विजयपुरा जिले और बागलकोट और कलबुर्गी डिवीजनों के सभी जिलों पर लागू होगा।

भीषण गर्मी के मद्देनजर कर्नाटक राज्य सरकार कर्मचारी संघ के अनुरोध पर विचार करने के बाद सरकार ने यह आदेश जारी किया है।
सरकार ने कहा कि अप्रैल और मई में भीषण गर्मी को देखते हुए जनता को असुविधा से बचाने के लिए इन जिलों में समय बदल दिया गया है।

38 डिग्री सेल्सियस हुआ तापमान

मालूम हो कि कलबुर्गी जिले में रविवार को पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं रायचूर में भी अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं बेल्लारी जिला भी भीषण गर्मी की चपेट में है जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।