बैंगलोर

मंड्या से निखिल गौड़ा जद-एस के उम्मीदवार घोषित

कांग्रेस और जनता दल-एस के बीच सीटों के बंटवारे का मसला हल होने के साथ ही गुरुवार को जद-एस ने मंड्या से निखिल गौड़ा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। वे मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के पुत्र हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने मंड्या में आयोजित एक बड़ी रैली में यह घोषणा की।

less than 1 minute read
मंड्या से निखिल गौड़ा जद-एस के उम्मीदवार घोषित

बेंगलूरु. कांग्रेस और जनता दल-एस के बीच सीटों के बंटवारे का मसला हल होने के साथ ही गुरुवार को जद-एस ने मंड्या से निखिल गौड़ा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। वे मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के पुत्र हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने मंड्या में आयोजित एक बड़ी रैली में यह घोषणा की।

देवगौड़ा ने निखिल को मंड्या से जद-एस का उम्मीदवार बनाने की अधिकृत घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में हुए गठबंधन के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत का सपना तोडऩे का मार्ग प्रशस्त हुआ। उन्होंने कहा कि गठबंधन के बाद भाजपा देश भर में हुए 13 उपचुनाव में महज एक सीट ही जीत पाई।

कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए विभिन्न गैर भाजपा दलों के नेताओं ने 2019 के आम चुनाव में भाजपा की सत्ता में वापसी के सपने को तोडऩे के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की इच्छा व्यक्त की थी।
परिवारवाद की राजनीति में लिप्त होने के आरोपों पर देवगौड़ा ने कहा कि मेरे पिता एक किसान थे और वे कोई राजनेता नहीं थे। मैंने लोगों की सेवा करने के अपने लक्ष्य को जारी रखने के लिए अपने पौत्रों का चयन किया है। इसके पीछे मेरा इरादा दूसरों को मौकों से वंचित रखने का नहीं है।

जद-एस ने देवगौड़ा के पौत्र व लोक निर्माण मंत्री एच.डी. रेवण्णा के पुत्र प्रज्वल रेवण्णा को हासन से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। रैली में लघु सिंचाई मंंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सीएस पुट्टराजू, परिवहन मंत्री डीसी तमण्णा सहित अनेक नेताओं ने भाग लिया।

Published on:
14 Mar 2019 07:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर