23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जद-एस-भाजपा गठबंधन के बाद येडियूरप्पा से मिले निखिल कुमारस्वामी

येडियूरप्पा के मुताबिक निखिल ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की और सौहार्दपूर्ण चर्चा की। निखिल के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी उन्हें फोन किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
nikhil-yediyurappa

बेंगलूरु. लोकसभा चुनाव के लिए जद-एस और भाजपा का गठबंधन होने के कुछ दिन बाद पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी ने रविवार को यहां भाजपा के दिग्गज नेता बीएस येडियूरप्पा से उनके आवास पर मुलाकात की।

येडियूरप्पा के मुताबिक, निखिल ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की और सौहार्दपूर्ण चर्चा की। उन्होंने कहा कि निखिल के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी उन्हें फोन किया था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, कुमारस्वामी ने मुझे फोन किया और अपने घर आने का आमंत्रण दिया था। मैं वहां जाकर उनसे बात करूंगा। अब जबकि हमने गठबंधन बना लिया है, तो लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए।

इससे पहले कुमारस्वामी और उनके बेटे निखिल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर इस बात पर सहमति व्यक्त कर दी थी कि उनकी पार्टी जद-एस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा बनेगी।

इस साल विधानसभा चुनावों में भाजपा के साथ-साथ जद-एस को भी हार का सामना करना पड़ा था क्योंकि कांग्रेस 224 सदस्यीय विधानसभा में 135 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई थी। भाजपा को सिर्फ 66 सीटें मिलीं, जबकि जद (एस) को केवल 19 सीटें मिलीं।