बेंगलूरु. अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय संस्था के संगीत समूह की ओर से जन्म शताब्दी के अवसर पर महान गायक मुकेश को उनके गाए गीतों, गजलों व नज्मों से श्रद्धांजलि दी गई। आयोजन में फिल्मी जगत के इन्साइक्लोपीडिया कहे जाने वाले उत्तराखंड के रमेश दत्त ने मुकेश के अतुलनीय व्यक्तित्व और उनसे मुलाकात और आत्मीयता के किस्से सभी से साझा किए। उन्होंने मुकेश के गाए गीत भी सुनाए जिसे सुनकर हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम दौर की यादें ताजा हो गईं।