
माहेश्वरी समाज के लोग राज्यपाल से मिले
बेंगलूरु. माहेश्वरी सभा के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मिलकर नांदेड़ में माहेश्वरी समाज के कार्यकर्ता संजय बियाणी की निर्मम हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई कराने का आग्रह किया है। ज्ञापन में बताया कि ५ अप्रेल को महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर नांदेड़ में समाजसेवी संजय बियानी की निर्मम हत्या से समाज रोष व्याप्त है। दिनदहाड़े असमाजिक तत्वों ने गोलियों से हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात की माहेश्वरी समाज संगठन निंदा करता है। राज्यपाल से आग्रह किया है कि वह इस मामले को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाएं और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए।
माहेश्वरी सभा अध्यक्ष निर्मलकुमार तापडिय़ा, सचिव भगवानदास लाहोटी, उपाध्यक्ष नवलकिशोर मालू, माहेश्वरी युवा संघ के अध्यक्ष अरविंद लोया, माहेश्वरी सौहार्द क्रेडिट कोऑपरेटिव लिमिटेड के अध्यक्ष सुरेशकुमार लखोटिया, बेंगलूरु-मैसूर जिल्ला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष देवकीनंदन डागा, कर्नाटक गोवा प्रदेश माहेश्वरी सभा के संभागीय सहसचिव नंदकिशोर दरक ने राज्यपाल को ज्ञापन दिया। राज्यपाल से महाराष्ट्र के राज्यपाल से इस मामले में दूरभाष पर बात कर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।
लॉरी की टक्कर में तीन घायल
मंड्या. मलवल्ली तहसील में बुधवार देर शाम को हलगुर के समीप लॉरी ने दो बाइक को टक्कर मार दी। इसमें दो बाइक सवार सहित एक व्यक्ति घायल हो गया। हलगुर पुलिस के अनुसार चामराजनगर जिला कोलेगाला टाउन निवासी नागेश (34) बाइक से गांव जा रहे था। उनके साथ में एक और बाइक सवार मलियूर गांव निवासी नागराज (35)और उनकी बाइक की पीछे की सीट पर सवार विकास (28) मलवल्ली- कोलेगाला मार्ग से जाते समय समाने तेज गति से आ रही लॉरी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त दोनों बाइके सडक़ किनारे खाई में जा गिरी। नागराज व विकास को टी.नरसीपुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नागेश की स्थिति चिंताजनक होने कारण मैसूरू एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Published on:
08 Apr 2022 06:59 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
