25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस कांस्टेबल दंपती ने आत्महत्या की

घर पर लगा ली फांसी

less than 1 minute read
Google source verification
fansi.jpg

बेंगलूरु. सीआइडी की पुलिस उप अधीक्षक वी.लक्ष्मी की आत्महत्या के बाद अब एक पुलिस दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार संपिगेहल्ली पुलिस थाने में राइटर के तौर पर कार्यरत सुरेश (38) और पुलिस आायुक्त कार्यालय में कार्यरत शीला (35) ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला।

कोलार जिले में मुलबागल के सुरेश और चिमकगलूरु जिले की शीला एक दूसरे से प्रेम करते थे। आठ साल पहले दोनों ने विवाह कर लिया। वे कोत्तानूर पुलिस थानांतर्गत नक्षत्र ले आउट के एक मकान में रहते थे।

लंबित अपराधिक मामलों की जांच से संबंधित बैठक थी। इसलिए सुरेश देर रात तक पुलिस थाने में ही था। फिर देर होने पर घर लौट गया। सुरेश के साथी कांस्टेबल मंजुनाथ ने उसे कॉल किया। लेकिन जवाब नहीं मिला। इसके बाद मंजुनाथ ने अन्य साथी कांस्टेबल को सुरेश के घर जाने को कहा।

एक कांस्टेबल ने घर जाकर देखा तो दोनों के शव कमरों में पंखे से झूल रहे थे। दंपती की कोई संतान नहीं थी। कोत्तानूर पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।