24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ओबीसी कर्मचारी संघ ने बीपी मंडल का जन्मदिन मनाया

अखिल भारतीय ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पश्चिम रेलवे ने क्षेत्रीय कार्यालय में बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल का 106वां जन्मदिन से मनाया। इस अवसर पर हुब्बल्ली मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने स्थित नव पुनर्निर्मित क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

नए कार्यालय का भी हुआ उद्घाटन


बेंगलूरु. अखिल भारतीय ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पश्चिम रेलवे ने क्षेत्रीय कार्यालय में बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल का 106वां जन्मदिन से मनाया। इस अवसर पर हुब्बल्ली मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने स्थित नव पुनर्निर्मित क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। इस कार्यक्रम में ओबीसी राज्य मार्च के अध्यक्ष एन.एल. नरेंद्र बाबू, हुब्बल्ली के मुख्य कारखाना प्रबंधक विजय सिंह यादव, दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी शुजा महमूद, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक गोपीनाथ भट, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर जी.बी. वेंकटराव और एआईओबीसीआरईए/एसडब्ल्यूआर के महासचिव गोवर्धन वाई, उपाध्यक्ष विजयकुमार यादव, ने भाग लिया। गोपीनाथ भट ने बी.पी. मंडल के महत्वपूर्ण योगदान और स्थायी विरासत, विशेष रूप से ओबीसी आरक्षण और अधिकारों को आगे बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। एन.एल. नरेंद्र बाबू ने ज्योतिराव फुले, कृष्णराज वाडियार और डी. देवराज अर्स सहित प्रमुख समाज सुधारकों के संघर्षों और योगदान के बारे में जानकारी दी।