
बेंगलूरु. कर्नाटक सरकार ने राज्य के मंड्या जिले में 51 वर्षीय ट्यूशन शिक्षक द्वारा बलात्कार और हत्या के मामले में नाबालिग के परिवार के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा (compensation of Rs 10 lakh) की है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को मुआवजे की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमानवीय घटना ने क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। बोम्मई ने कहा कि एक एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
मालूम हो कि 10 साल की बालिका का शव गुरुवार को एक निर्माणाधीन इमारत के नाबदान में मिला था। जांच में पता चला कि उसके ट्यूशन टीचर ने उसके साथ रेप किया और उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने छात्रा को चाकलेट का लालच दिया और सुनसान जगह पर ले जाकर बलात्कार किया। लडक़ी के माता-पिता ने जल्द ही गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस को शव नाबदान में मिला।
Published on:
16 Oct 2022 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
