24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रमण संघ के भीष्म पितामह के रूप में याद रहेंगे संत सुमतिप्रकाश: साध्वी

गणेशबाग स्थानक में भावांजलि गुणानुवाद सभा

less than 1 minute read
Google source verification
ganeshbagg.jpg

बेंगलूरु. श्रमण संघीय वरिष्ठ सलाहकार सुमतिप्रकाश के देवलोक गमन पर गणेशबाग स्थानक में ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कान्फ्रेंस, श्वेतांबर स्थानकवासी बावीस संप्रदाय जैन संघ ट्रस्ट,एवं श्वेतांबर स्थानकवासी जैन महासंघ, बेंगलूरु के संयुक्त तत्वावधान में भावांजलि गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। हिमाचल के हमीरपुर जिले में राजपूत कुल में हवलदार ख्याल सिंह व माता जानकी देवी के घर जन्मे बालक कुलदीप सिंह ने 21 वर्ष की अवस्था में जैन धर्म में श्रमण दीक्षा अंगीकार किया था। उनकी दीक्षा स्वर्ण जयंती पर तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने राजर्षि अलंकरण से अलंकृत किया। श्रमण संघ के द्वितीय आचार्य आनंद ऋषि ने श्रमण संघ का वरिष्ठ सलाहकार पद से विभूषित किया। गुणानुवाद सभा में साध्वी ऋजुता व आस्था ने भावाजंलि गीत प्रस्तुत किया। साध्वी रिद्धिश्री, साध्वी आगमश्री, उपप्रवर्तिनी साध्वी मणिप्रभा ने सुमतिप्रकाश का गुणानुवाद किया। कहा कि श्रमण संघ के भीष्म पितामह के रूप में उन्हें सदैव याद किया जायेगा। जैन कॉन्फ्रेंस कर्नाटक प्रांतीय अध्यक्ष पुखराज मेहता ने विचार व्यक्त किए। गणेशबाग संघ अध्यक्ष लालचंद मांडोत ने सन् 1988 व सन् 2017 में गणेशबाग चातुर्मास की स्मृतियों का उल्लेख किया।

श्वेतांबर स्थानकवासी जैन महासंघ के महामंत्री अभयकुमार बांठिया, जैन युवा संगठन के अध्यक्ष महेंद्र बागरेचा, जैन कॉन्फ्रेंस प्रांतीय महिला अध्यक्ष रसीला मरलेचा, चेतनप्रकाश डूंगरवाल, किशनलाल कोठारी, प्रभाबाई खाब्या, मंजु माण्डोत ने भाव व्यक्त किए। इस अवसर पर जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी, स्थानीय संघ संस्थाओं के पदाधिकारी सहित कई गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। संत की पावन आत्मा की चिर शान्ति के लिए अभयकुमार बांठिया ने चार लोग्गस पाठ का ध्यान कराया। गणेशबाग संघ मंत्री सम्पतलाल मांडोत ने आभार व्यक्त किया। संचालन कॉन्फ्रेंस के महामंत्री सुरेंद्र आंचलिया ने किया ।