बैंगलोर

सतीश जारकीहोली को बेजा शक्ति प्रदर्शन से रोका, कांग्रेस आलाकमान ने हद बताई

बीस विधायकों के साथ मैसूरु दशहरा जाने की योजना पर फिरा पानी, अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह सतीश जारकीहोली और विधायकों द्वारा शक्ति और एकता के प्रदर्शन का प्रयास था।

2 min read

बेंगलूरु. कांग्रेस आलाकमान ने पीडब्ल्यूडी मंत्री सतीश जारकीहोली को 20 विधायकों के साथ मैसूरु दशहरा उत्सव में जाने से मना कर दिया है। इस पूरे मामले को फंड आवंटन को लेकर कांग्रेस विधायकों में कथित असंतोष से जोड़ा जा रहा है।

जारकीहोली के नेतृत्व वाली टीम मंगलवार को मैसूरु जाने वाली थी, लेकिन केंद्रीय पार्टी नेताओं के आदेश पर इसे रद्द कर दिया गया। बागलकोट, चित्रदुर्ग, धारवाड़ और बेलगावी के लगभग 20 कांग्रेस विधायक बेंगलूरु में एकत्र हुए और दशहरा उत्सव के बहाने मैसूर जाने वाले थे।

राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह सतीश जारकीहोली और विधायकों द्वारा शक्ति और एकता का प्रदर्शन था। मैसूरु दौरे के माध्यम से कथित तौर पर आलाकमान को यह संदेश भेजने की कोशिश थी कि वे फंड आवंटन सहित विभिन्न मुद्दों से खुश नहीं हैं। विधायकों ने पहले क्षेत्र विकास निधि की कमी को लेकर सीएम सिद्धरामय्या से शिकायत की थी।

वेणुगोपाल अचानक बेंगलूरु आए

इस बीच, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की अचानक बेंगलूरु यात्रा और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर एक बैठक ने आग में घी डालने का काम किया है। बताया जा रहा है कि बैठक के बाद आलाकमान ने गुटबाजी से बचने और विपक्ष को सरकार की आलोचना का मौका नहीं देने के लिए सतीश जारकीहोली को यात्रा रद्द करने का निर्देश दिया।

जारकीहोली ने किया आरोपों का खंडन

सतीश जारकीहोली ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वे सरकार से नाराज नहीं हैं और न ही उन्होंने कोई मांग रखी है। उन्होंने कहा कि कई विधायक उनसे मैसूरु दौरे पर ले जाने को कह रहे हैं। अभी कोई तारीख तय नहीं है लेकिन हम जल्द ही फैसला कर जाएंगे। हम इसे सीएम और केपीसीसी अध्यक्ष के संज्ञान में लाने के बाद योजना बनाएंगे। उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाले कुछ विधायक जाने की योजना बना रहे हैं। कुछ विधायक पहले ही दुबई गए हुए हैं, कुछ मुंबई और दिल्ली गए हैं। हम मैसूरु जाने की योजना बना रहे हैं। जारकीहोली ने कहा कि वे परेशान नहीं हैं। उन्हेें एक बड़ा विभाग मिला है और उन्होंने कोई मांग नहीं रखी है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) में पदाधिकारियों के बदलाव के संबंध में, मंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही नाम सुझा दिए हैं। इस पर आलाकमान निर्णय लेगा।

Published on:
17 Oct 2023 12:25 am
Also Read
View All

अगली खबर