
CORONA VIRUS : महाराष्ट्र-गोवा सीमा पर स्क्रीनिंग प्रणाली लगाई
बेलगावी. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी प्रयास में महाराष्ट्र-गोवा की सीमा पर जिले में स्क्रीनिंग प्रणाली स्थापित की है। जिला उपायुक्त एसबी बोम्मनहल्ली ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और गोवा सीमा पर रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया गया है और उन्हें जिले में प्रवेश करने से पहले खुद को कोविद -19 के लिए जांच कराने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि यह उपाय उन विदेशी पर्यटकों और भारतीयों को देखते हुए लिया गया है जो विदेश यात्रा पर गए थे। उन्होंने कहा कि 54 लोग अन्य देशों से बेलगावी जिले में लौटे हैं।
उन्होंने कहा कि 28 दिनों के लिए निगरानी में रखे गए तीन लोगों को घातक वायरस से मुक्त घोषित किया गया है। आठ ने 14 दिनों का अवलोकन काल पूरा कर लिया है, जबकि 41 लोग 14 दिनों से कम के निरीक्षण काल में रखे गए हैं।
Published on:
18 Mar 2020 01:16 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
