
रेल सौधा में कित्तूर रानी चेनम्मा की मूर्ति का अनावरण
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे मुख्यालय हुब्बल्ली कार्यालय 'रेल सौधा' हाल ही में अपने सौंदर्यीकरण के कारण सुर्खियों में है।
हाल ही में मुख्यालय के कार्यालय में आने वाले लोगों के लिए उद्यान, पानी के फव्वारे, छोटा इंजन और स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों के साथ परिसर के सौन्दर्यकरण का कार्य किया गया है।
देशभक्ति की भावना लोगों में पैदा करने और एक नया रूप देने के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सुजाता सिंह ने सोमवार को "रेल सौधा" के प्रवेश द्वार पर कित्तूर रानी चेनम्मा की प्रतिमा का अनावरण किया।
यह प्रतिमा 12 फीट ऊंची है और धातु के रंग के साथ सीमेंट से बनी 5,000 किलोग्राम वजन की है। प्रतिमा की लागत लगभग 2.86 लाख रुपए है।
इसके बाद प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता बी.जी. माल्या ने रेल सौधा परिसर में महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह, अपर महाप्रबंधक पी.के. मिश्रा की उपस्थिति में 37 वर्ष पुराने छोटे रेल इंजन गरुड़ का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्रधान मुख्य अभियंता विजय अग्रवाल, प्रधान मुख्य परिचालक प्रबंधक हरि शंकर वर्मा, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक शिव राज सिंह, प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता पी.रवि. कुमार, मंडल रेल प्रबंधक अरविंद मलखेडे सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। यह इलेक्ट्रिक इंजन 21320, डब्ल्यूएएम -4 (6 पी) 1982 में एसई रेलवे पर कमीशन किया गया था।
Published on:
14 Jan 2020 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
