scriptग्रोथ की असीम ऊंचाइयों, सामाजिक विकास की ओर बढ़े कदम | Patrika News
बैंगलोर

ग्रोथ की असीम ऊंचाइयों, सामाजिक विकास की ओर बढ़े कदम

पैलेस मैदान के चामरा वज्रा में जीतो ग्रोथ समिट

बैंगलोरJun 09, 2024 / 04:13 pm

Santosh kumar Pandey

JITO NEWS

बेंगलूरु. व्यापार को सुगम बनाने के लिए बेहतर नेटवर्क जरूरी है क्योंकि इसी से नए अवसरों के द्वार खुलते हैं, जान-पहचान बढ़ती है, नाम होता है और बड़े व्यापार की सोच मूर्त रूप लेती है। देखते ही देखते एक व्यापारी एक नामी व्यवसायी के रूप में अपनी पहचान बना लेता है। ऐसे ही सपने को साकार रूप देने की कोशिश, व्यापार की नई सोच तथा आधुनिक तकनीक को एक छत के नीचे समेटते हुए जीतो बेंगलूरु के व्यापारिक उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करने वाले दो दिवसीय जीतो ग्रोथ समिट का आगाज बेंगलूरु पैलेस के चामरा वज्रा में हुआ। ग्रोथ समिट में विशाल ट्रेड फेयर, प्रेरक वक्ताओं के वक्तव्य, जीतो गोट टैलेंट, युवा सम्मेलन, जेपीएफ सम्मेलन इत्यादि आयोजन से व्यापारिक उन्नति की राह निकलेगी। ग्रोथ समिट का शुभारंभ जीतो अपेक्स, केकेजी जोन, बेंगलूरु जीतो के पदाधिकारियों ने किया। व्यावसायिक नेटवर्किंग का एक मजबूत मंच
स्वागत करते हुए जीतो बेंगलूरु साउथ के अध्यक्ष दिनेश बोहरा ने कहा कि इस विकास सम्मेलन का उद्देश्य उद्योग जगत के दिग्गजों को एक साथ लाना है ताकि वे नवीनतम उद्योग प्रवृत्तियों एवं प्रथाओं का पता लगाकर बेहतर व्यवसायिक परिणामों को बढ़ावा दे सकें। उन्होंने कहा कि आयोजन में भाग लेने से व्यावसायिक नेटवर्किंग का एक मजबूत मंच मिलेगा। इस अवसर पर केकेजी जोन अध्यक्ष अशोक सालेचा ने कहा कि ग्रोथ समिट से अपने ब्रांड को प्रदर्शित करने एवं व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अवसर को भुनाना चाहिए। अपेक्स उपाध्यक्ष कुशल गुलेच्छा ने कहा कि बरसों पूर्व तेजराज गुलेच्छा ने जीतो नाम का जो दीप जलाया था वह आज विशाल रूप लेकर समाज को रोशनी दे रहा है। जीतो अपेक्स के उप चेयरमैन राजेंद्र छाजेड़ ने कहा कि ग्रोथ समिट के माध्यम से केवल आर्थिक सुदृढ़ता ही नहीं मिलेगी बल्कि ज्ञान और व्यवसायिक रिश्तों का भी विकास होगा। अपेक्स के पूर्व अध्यक्ष गणपत चौधरी ने एकजुटता पर कहा कि जीतो आज इस मुकाम पर पहुंचा है तो केवल सदस्यों के पुरुषार्थ व साधु भगवंतों के अदृश्य आशीर्वाद से।
इस अवसर पर तेजराज गुलेच्छा ने व्यवसाइयों से कहा कि जीतो की स्थापना हमारे जैन व्यवसाइयों के ग्रोथ के लिए की गई। इस ग्रोथ समिट की खास बात यह है कि आयोजन से बचने वाले धन का उपयोग शिक्षा के जरूरतमंद भाइयों के लिए स्कॉलरशिप में किया जाएगा। जीतो बेंगलूरु के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश सिंघवी ने कहा कि ग्रोथ समिट से व्यापारियों को दूरगामी परिणाम मिलेंगे। ग्रोथ समिट आयोजन के अवसर पर रमेश बोहरा एवं हेमराज पालगोता ने श्रमण आरोग्यम योजना के ट्रस्टी बनकर साधु भगवंतों की सेवा में मजबूती से कदम बढ़ाए। उद्धघाटन समारोह का संचालन महामंत्री दीपक श्रीश्रीमाल ने किया। इस अवसर पर एस पी गुलेच्छा बॉयज हॉस्टल की एक झांकी भी प्रस्तुत की गई।महिला विंग ने संभाला मोर्चा तो निखरी समाज की प्रतिभा
जीतो ग्रोथ समिट में कला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन के अवसर वाले आयोजन जीतो गोट टैलेंट के सेमीफाइनल का आयोजन जीतो बेंगलूरु साउथ की महिला विंग की देख-रेख हुआ जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आये 550 प्रतिभागियों के ऑडिशन के पश्चात 60 प्रतिभागियों को चुना गया। महिला अध्यक्ष सुनीता गांधी ने उपस्थित सभी सदस्यों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं। महामंत्री मोनिका पिरगल ने जीतो गोट टेलेंट की टीम से परिचय कराया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जीतो अपेक्स निदेशक विनोद जैन एवं हितेश पालरेचा ने सेमीफाइनल में पहुंचे सभी प्रतिभागियों का फाइनल में अच्छे प्रदर्शन हेतु मनोबल बढ़ाया। ऑडिशन में शामिल एकल गायन, समूह गायन, नृत्य, हूला हूप, रोप क्लाइमिंग, स्केटिंग, चित्रकारी, तबला वादन, गिटार वादन, बांसुरी वादन, ड्रम बजाना,क्लासिकल व भरतनाट्यम, बीट बॉक्सिंग आदि प्रतियोगिताओं के सेमीफाइनलिस्ट का निर्णय निर्णायक एकता शाह, मेल्विन हेरी, राहुल शर्मा व चंदना कांकरिया ने दिया।

Hindi News/ Bangalore / ग्रोथ की असीम ऊंचाइयों, सामाजिक विकास की ओर बढ़े कदम

ट्रेंडिंग वीडियो