25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापौर ने प्लास्टिक कवर के साथ सौंपे थे सीएम को मेवे, अब भरना पड़ा जुर्माना

तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई। बहुत से लोगों ने महापौर के पद पर आसीन व्यक्ति के इस तरह प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर कई तरह के सवाल उठाए।

less than 1 minute read
Google source verification
MAYOR

महापौर ने प्लास्टिक कवर के साथ सौंपे थे सीएम को मेवे, अब भरना पड़ा जुर्माना

बेंगलूरु. महापौर (Mayor) गंगाम्बिका ने प्रतिबंधित प्लास्टिक (Ban Plastic) के इस्तेमाल करने पर बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (BBMP) को जुर्माना अदा किया है।

गंगाम्बिका ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि गत 30 जुलाई को वे मुख्यमंत्री (CM) बीएस येडियूरप्पा (BS Yediyurappa) को बधाई देने गई थीं। उस समय येडियूरप्पा को सूखे मेवे का बास्केट दिया, इसके ऊपरी हिस्से में प्लास्टिक कवर लगा था।

तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई। बहुत से लोगों ने महापौर के पद पर आसीन व्यक्ति के इस तरह प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर कई तरह के सवाल उठाए।

महापौर ने कहा कि उन्होंने इस उल्लंघन के लिए 500 रुपए जुर्माना राशि किया है। नियम और कानून सभी के लिए एक हैं। कानून से बढ़ कर कोई नहीं है।

उन्होंने ही पालिका के अंतर्गत प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए।

साथ ही लोगों से प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील की। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर कई टन प्लास्टिक जब्त करने के अलावा व्यापारियों पर लाखों रुपयों का जुर्माना लगाया है।