बैंगलोर

खेतों से टमाटर उड़ा रहे चोर, दिन-रात खेत में गश्त करने को मजबूर हो रहे किसान

टमाटर के दाम आसमान छूने के साथ ही खेतों से टमाटर चोरी के मामले बढ़ गए हैं जिससे किसानों का जीवन कठिन हो गया है.

less than 1 minute read
खेतों से टमाटर उड़ा रहे चोर, दिन-रात खेत में गश्त करने को मजबूर हो रहे किसान

बेंगलूरु. टमाटर के दाम आसमान छूने के साथ ही खेतों से टमाटर चोरी के मामले बढ़ गए हैं जिससे किसानों का जीवन कठिन हो गया है। बार-बार चोरी की घटनाओं के बाद किसान अब पूरे परिवार के साथ अपनी तैयार टमाटर की फसल की रक्षा में जुट गए हैं।

महिलाओं समेत पूरा किसान परिवार हाथों में लाठी लेकर खेतों की रखवाली करता है ताकि जल्दी पैसा कमाने के लिए फसल को निशाना बना रहे बदमाशों से निपटा जा सके। पिछले सप्ताह दौड्डबल्लापुर के लक्ष्मी देवी पुरा गांव में दंपति - जगदीश और शशिकला - के खेत को बदमाशों ने दो बार निशाना बनाया। चोरों के हाथों उन्हें डेढ़ लाख रुपये के टमाटर का नुकसान हुआ है। अब वे जोखिम न लेते हुए दिन-रात खेत में गश्त कर रहे हैं।

जगदीश ने कर्ज लेकर एक एकड़ जमीन में टमाटर की फसल उगाई थी। जब तक उन्होंने फसल काटने और बेचने का फैसला किया, तब तक बदमाश शनिवार और रविवार की रात को बार-बार हमला कर चुके थे और लाखों के टमाटर लूट ले गए थे।

बदमाशों ने उनका खेत, घर से डेढ़ किलोमीटर दूर होने का फायदा उठाया। दौड्डबल्लापुर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।

इस बीच, रायचूर जिले से टमाटर लूट के दौरान चाकूबाजी की घटना भी सामने आई है। बाजार में टमाटर की फसल की रखवाली करते समय 8 जुलाई को एक व्यापारी रफी को एक बदमाश ने चाकू मार दिया था। उसे गर्दन में चोट लगी थी और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। चिंतामणि नगर में चोरों ने लाखों रुपये के टमाटर चोरी कर ली। चोरों ने नागासंद्र और डोड्डा तुमकूरु गांवों पर भी हमला किया है जहां अदरक और गोभी की फसलें उगाई गई थीं।

Published on:
13 Jul 2023 11:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर