24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karnataka: बागलकोट जिले के केरूर में हिंसा, चार घायल, तीन गिरफ्तार

Communal Clash in Karnataka: शुक्रवार तक निषेधाज्ञा लागू

less than 1 minute read
Google source verification
police raid

,

बेंगलूरु. बागलकोट जिले के केरूर गांव में बुधवार शाम को अलग-अलग समुदायों के दो गुटों के बीच हुई झड़प में चार लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इनके अलावा कुछ अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि एक मामूली बात को लेकर एक बस स्टैंड पर अलग समुदायों के दो समूहों के बीच मारपीट हो गई। किसी लडक़ी से छेड़छाड़ से जुड़े इस मामले को लेकर तनातनी इतनी बढ़ गई कि लोग हिंसा पर उतारू हो गए। इस दौरान कुछ दुकानों, एक सब्जी के ठेले व बाइक को आग लगा दी गई।

हमले में कुल चार लोग घायल हुए हैं। उन्हें बागलकोट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। बादामी पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल केरूर में स्थिति तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में है। पुलिस अधीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी कैम्प कर रहे हैं।

इसके अलावा, आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत केरूर शहर में शुक्रवार तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और एहतियात के तौर पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसी बीच, जिला प्रशासन के आदेश पर गुरुवार को केरूर में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रही।