
प्रदर्शन के दौरान हिंसा, VTU और RGUHS की परीक्षाएं स्थागित
बेंगलूरु.
राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ सायंसेस (Rajiv Gandhi University of Health Sciences - आरजीयूएचएस) और विश्वेश्वरय्या प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Visvesvaraya Technological University - वीटीयू) को शुक्रवार की परीक्षा स्थगित करनी पड़ीं (Exam Posponed) । वीटीयू के कुलसचिव (मूल्यांकन) प्रो. सतीश अन्नीगेरे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act - सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मेंगलूरु में हुई हिंसा और बिगड़े कानून-व्यवस्था के मद्देनजर परीक्षाएं स्थागित करनी पड़ी। मेंगलूरु में निषेधाज्ञा के कारण स्कूल और कॉलेज बंद हैं। परीक्षा की नई तिथि जल्द जारी होगी। वीटीयू के अधिकारियों ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अफवाहों को लेकर सावधान रहें।
आरजीयूएचएस के कुलपति प्रो. एस. सचिदानंद ने बताया कि एमबीबीएस और बीडीएस की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। आरजीयूएचएस अपने वेबसाइट पर परीक्षा की संशोधित तिथि जल्द जारी करेगा।
गौरतलब है कि मेंगलूरु की घटना के बाद पुलिस ने पूरे राज्य में चौकसी बढ़ा दी है। हिंसक प्रदर्शन के बाद हुई पुलिस फायरिंग में दो लोगों की मौत भी हुई। मेंगलूरु शहर और दक्षिण कन्नड़ जिले में गरुवार रात 10 बजे से इंटनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।
Updated on:
20 Dec 2019 08:20 pm
Published on:
20 Dec 2019 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
