
बेंगलूरु.सरकार की शक्ति योजना के तहत राज्य में महिलाएं सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा करती हैं लेकिन होशियार रहिए। अगर आप अपने पालतू तोते के साथ यात्रा करती हैं और आपने उसका टिकट नहीं लिया तो लेने के देने पड़ सकते हैं। इस बात से कई लोगों को हैरानी जरूर होगी। लेकिन कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (केएसआरटीसी) की बस में अपने पालतू तोतों के साथ सफर कर रही एक महिला को 444 रुपए का टिकट कटवाना पड़ा।
महिला केएसआरटीसी की बस से बेंगलूरु से मैसूरु जा रही थी। उसके पास पिंजरा था। इस पिंजरे में महिला ने अपने चार पालतू तोते रखे हुए थे। मजे की बात यह है कि बस कंडक्टर ने महिला से तो कोई किराया नहीं लिया लेकिन महिला के तोतों का टिकट काट दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि इन चार तोतों का टिकट 444 रुपये काटा गया। जबकि महिला का एक रुपए भी किराया नहीं लिया गया।
इसलिए नहीं लिया महिला का किराया
सरकार की शक्ति योजना के तहत बस में यात्रा करते समय महिलाओं का टिकट नहीं लगता। हालांकि, बस में पालतू जानवरों और पक्षियों का टिकट लगता है। नियमानुसार, गैर-एसी बसों में पालतू जीवों को फ्री में ले जाने की इजाजत है। लेकिन, स्पेशल सर्विस वाली बसों में जाने पर पालतू जीवों का किराया लगता है। नियमानुसार, पालतू कुत्ते का किराया बड़े आदमी के आधे टिकट के बराबर और पालतू तोते का किराया एक बच्चे के आधे टिकट के बराबर होता है।
Published on:
02 Apr 2024 12:37 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
