23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाह के बहाने युवती का बलात्कार

युवक गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
arrest_5.jpg

बेंगलूरु. बल्लारी जिले की हरप्पनहल्ली तहसील में हलुवागलू पुलिस ने एक युवती से बलात्कार के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम दावणगेरे जिले में हरिहर के निवासी शिवराज (25) बताया गया है।

पुलिस के अनुसार शिवराज हरप्पनहल्ली तहसील के एक गांव में रिश्तेदारों से मिलने जाता था। वहां एक युवती से उसकी पहचान हो गई थी।

शिवराज ने उससे विवाह करने का आश्वासन देकर उसके साथ बलात्कार किया था। युवती के पेट में दर्द होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला चिकित्सक ने बताया कि युवती से बलात्कार किया गया है।

युवती की मां ने परिवार की इज्जत की खातिर शिवराज को उसकी पुत्री से विवाह करने को कहा। शिवराज ने इनकार किया तो उसके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शिवराज को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया। न्यायालय ने उसे २० जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है।