16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : छह सौ लीटर वॉश व महुआ जब्त, तस्कर भागे

आबकारी विभाग की कार्रवाई, कई जगह दी दबिश, हथकढ़ शराब बरामद

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Bajpai

Jun 29, 2017

600 liter wash and mahua caught

600 liter wash and mahua caught

बांसवाड़ा व कुशलगढ़ आबकारी पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी मात्र छह सौ लीटर वॉश व साढ़े चार सौ किलो महुआ जब्त किया गया। आरिपित भागने में सफल रहे। सहायक आबकारी अधिकारी महावीर सिंह राठौर व कुशलगढ़ आबकारी थानाधिकारी रामेश्वरलाल गर्वा के नेतृत्व मंगलवार रात अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई। हथकढ़ देशी शराब, वॉश व महुआ जब्त किया।

सीआई गर्वा ने बताया कि चरकनी निवासी छगन पुत्र नाथू भूरिया के मकान से 70 बोतल शराब जब्त की। वडलीपाड़ा रामगढ निवासी भंवरलाल पुत्र तोलसिंह की किराना दुकान से 10 बोतल शराब पकड़ी। वडलीपाडा के बंसत पुत्र वजहींग के घर से 20 बोतल शराब, 4 डॅ्रम में भरा 600 लीटर वॉश, भट्टी, 440 किलो महुआ जब्त किया गया। उंकाला निवासी भीमचंद पुत्र लालसिंह के मकान से 2 पेटी देशी शराब जब्त की गई। कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपित भाग गए। गर्वा ने बताया कि आरापितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।