16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

देखिए…वीडियो : बांसवाड़ा में भीमपुर चौकी के पास घास से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली में चलते-चलते अचानक लगी आग

बांसवाड़ा-उदयपुर मार्ग से सटी भीमपुर गांव में शुक्रवार को अजीब वाकया हुआ, जबकि पुलिस चौकी के पास से गुजर रहे घास से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली में अचानक आग लग गई। ताज्जुब यह कि इससे ट्रेक्टर चालक बेखबर था। लपटें देखकर हाईवे से गुजरते वाहनधारियों ने चालक को इसकी जानकारी दी।

Google source verification

बांसवाड़ा/गनोड़ा. बांसवाड़ा-उदयपुर मार्ग से सटी भीमपुर गांव में शुक्रवार को अजीब वाकया हुआ, जबकि पुलिस चौकी के पास से गुजर रहे घास से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली में अचानक आग लग गई। ताज्जुब यह कि इससे ट्रेक्टर चालक बेखबर था। लपटें देखकर हाईवे से गुजरते वाहनधारियों ने चालक को इसकी जानकारी दी, तब चालक ने ट्रेक्टर को सडक़ किनारे खड़ा कर हिम्मत कर ट्रॉली से अलग किया।

दर्दनाक हादसा : कच्चे मकान में अचानक लगी भीषण आग, चार साल का मासूम जिंदा जला, परिवार में छाया मातम

इस बीच, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आसपास आग लगने का कोई कारण दिखलाई नहीं दिया, तो लोग भी चकित थे। फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इत्तफाक से पास में कोई मकान या आग पर काबू पाने के लिए साधन नहीं था, जिसके चलते फायर बिग्रेड का इंतजार करना पड़ा। मौके पर भीमपुर चौके जवानों ने पहुंचकर मोर्चा संभाला, फिर दमकल दल भी पहुंच गया, लेकिन तब तक घास पूरी तरह जल चुकी थी। घास मोयावासा से चिरोला गांव का कालिया अपने घर ले जा रहा था। आग लगने के कारण का कुछ पता नहीं चल पाया।

बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़