
बांसवाड़ा : लाठी लेकर जंगली सुअरों को पकडऩे पहुंचे वनकर्मी
बांसवाड़ा/चिडिय़ावासा. उदयपुर मार्ग स्थित बड़लिया गांव के किसान इन दिनों परेशान हैं। बड़लिया और आसपास के क्षेत्र में जंगली सुअरों के घुस आने और फसल नष्ट करने से किसानों की मेहनत जाया हो रहा है। किसानों ने गुरुवार को उप वन संरक्षक को ज्ञापन देकर जंगली सुअरों को पकडऩे की मांग की। इसके बाद देर शाम वनकर्मी बड़लिया पहुंचे, लेकिन उनके पास सिर्फ लाठियां ही थीं।
इससे पहले जिला मुख्यालय पहुंचकर दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि जंगली सुअरों के कारण वे खेतों पर भी नहीं जा पा रहे हैं। खेतों में खड़ी फसल को नष्ट कर रहे हैं। सबसे अधिक नुकसान मक्का की फसल को हो रहा है। कई बार यह किसानों पर हमला भी कर रहे हैं। बीते दिनों एक व्यक्ति को दस टांके लगाने पड़ गए। उन्होंने शीघ्र ही जंगली सुअरों को पकडऩे के लिए टीम गठित करने की मांग की। उप वन संरक्षक के निर्देश पर देर शाम हीरालाल, योगेश द्विवेदी आदि वनकर्मी पहुंचे, लेकिन उनके पास लाठियां ही थीं। पूछने पर उन्होंने बताया कि पकडऩे के लिए उनके पास संसाधन ही नहीं हैं। इस दौरान मुकेश पटेल, खोमा पटेल, महेंद्र कुमार पटेल, प्रकाश पटेल, भरत पटेल आदि किसान भी मौजूद रहे।
Published on:
14 Feb 2020 01:14 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
