बांसवाड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जिले के मगरदा गांव में ढाई हजार करोड़ की अपर हाई लेवल केनाल का शिलान्यास किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित कर मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र के विकास का सरकार पूरा ध्यान रख रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान डूंगरपुर-रतलाम रेल लाइन का काम शुरू किया था। इसके बाद सरकार बदल गई तो काम बंद हो गया। बीते पांच सालों में आदिवासी अंचल ने जाे मांगा, वह दिया, किंतु रेल से जोड़ने का मेरा सपना अधूरा है। उन्होंने मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक बनाने के मामले में कहा कि प्रधानमंत्री राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को बुलाकर बात कर लें। यदि वह मानगढ़ में काम नहीं करा सकते तो मैं कराऊंगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी को ध्यान रख रहे हैँ। कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मगरदा से पहले गांगड़तलाई के समीप लंकाई में 69 करोड़ की साइफन का भी शिलान्यास किया।