बांसवाड़ा. आगामी एक जुलाई से आरंभ होने वाले नए शैक्षिक सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार प्रदेश में सबसे पहले स्नातक पाठ्यक्रम का फ्रेमवर्क और प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर का पाठ्यक्रम गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है। साथ ही इसे वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया है।
कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी ने बताया कि नए सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम और सेमेस्टर आधारित प्रणाली लागू की जा रही है। स्नातक बीए, बीकॉम और बीएससी की सभी कक्षाओं के विषयों के सेमेस्टर अनुसार प्रश्न पत्र और प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर का पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है। यह पाठ्यक्रम विवि की राष्ट्रीय शिक्षा नीति कोर कमेटी ने निर्धारित किया है।
विषय संयोजन भी जारी
कुलसचिव सोहनसिंह ने बताया कि परीक्षाओं का टाइम टेबल जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी होगा। प्रश्न पत्रों की परीक्षा का समय सीमित होने और नीति के अनुसार विद्यार्थी को प्रत्येक ग्रुप से एक विषय का चयन करना होगा। इसमें ग्रुप ए में हिंदी, भूगोल, अर्थशास्त्र, चित्रकला, संगीत, भौतिकी, पादप विज्ञान व एबीएसटी, ग्रुप बी में अंग्रेजी, समाजशास्त्र, इतिहास, गृह विज्ञान, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर साइंस व ईएएपएम तथा ग्रुप सी में संस्कृत, उर्दू, राजनीति विज्ञान, दर्शन शास्त्र, लोक प्रशासन, गणित, भूगोल व व्यवसाय प्रशासन हैं।
यों रहेगी व्यवस्था
• प्रत्येक वर्ष छह माह के छह सेमेस्टर
• परीक्षा: दिसम्बर और जून में
• प्रत्येक सेमेस्टर में परीक्षा के होंगे चार पेपर
• विद्यार्थी चुन सकेंगे तीन विषय
• प्रत्येक सेमेस्टर 20 क्रेडिट का
• 40 सेमेस्टर पर प्रमाण पत्र, 80 पर डिप्लोमा और 120 पर डिग्री