बांसवाड़ा. हरियाली अमावस्या के अवसर पर नगर परिषद की ओर से कागदी पिकअप वियर पर सोमवार को वार्षिक मेला भरा, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने सहभागिता निभाई। मेले के अन्तर्गत सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने समूह नृत्य, गीतों की प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया।
नटराज इवेंट्स के निदेशक नयन नागर के निर्देशन में सांस्कृतिक में भोपाल डीआईडी ग्रुप के कलाकारों ने गणेश वंदना की। इसके बाद गायक स्वरित केलकर ने केसरिया बालम, पधारो म्हारे देस सहित अन्य गीत, गायिका प्रियंका राजपूत ने सत्यं शिवम सुंदरम, अजीब दास्तां है ये, मोरनी बागा में आदि गीतों की प्रस्तुतियां दी। कलाकारों ने दल ने घूमर, राजस्थानी और बॉलीवुड गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। लाफ्टर अमित सोनी ने मिमिक्री और बॉलीवुड कलाकारों की आवाज निकालकर रोमांचित किया। इस दौरान आधा घंटा गरबों की प्रस्तुति दी गई, जिस पर आमजन भी थिरके। संचालन घनश्याम जोशी ने किया।
यह रहे अतिथि
सांस्कृतिक संध्या के अतिथि आईजी एस. परिमला, जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, उप जिला प्रमुख डॉ. विकास बामनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी, उपाधीक्षक सूर्यवीरसिंह, विप्र कल्याण बोर्ड सदस्य मनीषदेव जोशी, जिला उपभोक्ता आयोग सदस्य अशोक शुक्ला रहे। सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, पार्षद चंदा डामोर, नटवर तेली, सुरेश कलाल, आशीष मेहता आदि ने स्वागत किया। इस अवसर पर पौधरोपण, जीव दया व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. रागिनी शाह, सौरभ रावल, पार्षद सज्जनसिंह राठौड़, प्रीतमसिंह चौहान, डॉ. दीपक द्विवेदी, भरत कंसारा और लखन खंडेलवाल को सम्मानित किया गया।