
बांसवाड़ा : घर में चल रही बहन की शादी की तैयारियां, कुवैत में खून की उल्टियां होने से भाई की दर्दनाक मौत
सज्जनगढ़/बांसवाड़ा. कस्बे निवासी एक युवक की कुवैत में मौत हो गई। मौत से पहले युवक को रक्त की उल्टियां हुई। इस पर सहयोगी कुवैत के ही एक अस्पताल ले कर गए, लेकिन वहां पर डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सज्जनगढ़ निवासी पुनीत कलाल पुत्र स्व. रामचंद्र कलाल आठ माह पहले ही कुवैत गया था। घर की माली हालत ठीक न होने के कारण विधवा मां बबली ने उसे कुवैत भेजा था, ताकि पीछे बहन की शादी धूमधाम से कराई जा सके। परिजनों के अनुसार शनिवार को अचानक ही उसकी तबीयत खराब हो गई और रक्त की उल्टियां होने लगी। मृतक के रूम में ही रहने वाले सहयोगी पुनीत को लेकर अस्पताल पहुंचे, इसके तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं मृतक का शव सोमवार सुबह अहमदाबाद एयर एंबुलेंस से पहुंचेगा। इसके बाद कस्बे में अंतिम संस्कार किया जाएगा। दूसरी ओर घर पर बहन की शादी की तैयारियां चल रही थी। आगामी 29 जनवरी को बहन का विवाह था। पुनीत बहन के विवाह के 10 दिन पहले आने वाला था, लेकिन कुदरत को कुछ ओर मंजूर था और उसकी जगह उसका शव आ रहा है। घटना की जानकारी अभी मां और बहन को नहीं दी है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Published on:
06 Jan 2020 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
