
बांसवाड़ा : वागड़ का लाल भीलवाड़ा में दे रहा चिकित्सा सेवा
पालोदा. कुछ समय पूर्व ही एमबीबीएस पूरा करने वाले मनिंदर सिंह चौहान पिछले कई दिनों भीलवाड़ा में कोरोना पीडि़तों की सेवा कर रहे हैं। पेश से चिकित्सक मनिंदर मूलत बांसवाड़ा के भीमगढ़ के रहने वाले हैं और उनका पूरा परिवार गांव में ही निवास करता है। इस कठिन दौर में चिकित्सा सेवा देने वाले डॉ मनिंदर ने बताया कि वे बतौर इंटर्न भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में सेवारत हैं। वे पिछले चौबीस दिनों से भीलवाड़ा एमजी एच के जनरल वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं। तकरीन एक माह से घर नहीं गए डॉ चौहान ने बताया कि इस विकट समय में ड्यूटी विशेष है ताकि देश और लोगों की सेवा कर सकें।
यह अपनाएं
बतौर चिकित्सक मनिंदर कहते हैं कि कोरोना को जीतने के लिए घर में रहना और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना बेहद जरूरी है। इसके अलावा प्रशासन और सरकार का सहयोग सभी को करना चाहिए। वे बताते हैं कि हरी सब्जियों को बाजार से लाकर उस दिन इस्तेमाल न करें। बल्कि गर्म पानी में नमक डालकर धोएं और दूसरे दिन उपयोग में लें।
भीलवाड़ा इसलिए बना रोल मॉडल
भीलवाड़ा में कार्यरत डॉ मनिंदर बताते हैं कि सभी लोगों के सहयोग के कारण ही भीलवाड़ा में बेहतर काम हो सका। जो भी बीमार था। उसने बीमारी छिपाई नहीं बल्कि सामने आया और सहयोग किया। मगर बांसवाड़ा में अभी जो संख्या आ रही है वह चिंताजनक है। लोग सहयोग करें ओर चेन टूटे तो ही कोरोना रुक पाएगा।
Published on:
12 Apr 2020 02:19 am

बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
