17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

Rajasthan Election : नारी शक्ति बेबाक बोली : बांसवाड़ा में ट्रेन लाओ, हमारी यात्राएं सुगम बनाओ

Patrika Talk Show : बाहुबली कॉलोनी में महिलाओं ने सरकार से जताई मंशा, महिला सुरक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवा की जताई इच्छा

Google source verification

प्रदेश में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन में उत्सह नजर आ रहा है। इस चुनाव में आमजन के मुद्दों को लेकर भी वोटर्स ने खाका तैयार कर लिया। ऐसे में नारी शक्ति ने भी अपनी मांगों को रखा। इन्हीं मांगों को जानने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से बाहुबली कॉलोनी में टॉक शो आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्र की महिलाओं खुलकर बात रखी। टॉक शो में महिलाओं ने एक स्वर में बांसवाड़ा में ट्रेन लाने की बात कही। इसके अलावा महिला सुरक्षा, बेहतर उच्च शिक्षा सरीखी सुविधाओं को बढ़ावा देने की भी बात कही।
माता-पिता के हित में भी ठोस कदम उठाए जाएं
टॉक शो में अंजलि जैन ने बताया कि सरकार कोई भी हो। लेकिन सरकार को माता-पिता के हित में ठोस कदम उठाने चाहिए। उनका कहना है कि आजकल खूब देखने में आता है कि अधिकांश बच्चे युवा होते ही माता-पिता को दरकिनार कर स्वेच्छा से विवाह कर लेते हैं। चूंकि उन्हें कानून अधिकार देता है कि वे ऐसा कर सकते हैं। लेकिन इसमें माता-पिता का खासी ठेस पहुंचती हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि वो माता-पिता अधिकार को लेकर भी कोई कानून बनाए।
बेहतर उच्च शिक्षा का अभी भी अभाव
करुणा जैन और ममता जैन ने बताया कि आज भी बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के बाहर भेजना पड़ता है। बांसवाड़ा में भी उच्च शिक्षा के बेहतर विकल्प होने चाहिए। ताकि बच्चों को बाहर न भेजना पड़े। वहीं, केतना जैन ने बताया कि क्रीमिलेयर आरक्षण को हटाना चाहिए, ताकि जरूरमंद को भी आरक्षण का लाभ मिल सके और अनआरक्षित वर्ग के युवा भी आगे आएं। अभी कई युवा आरक्षण की फेर में कुंठित हो रहे हैं।
वोट देना जरूरी
मोनिका जैन और निशा जैन ने प्रत्येक व्यक्ति से वोट डालने का आह्वान किया। साथ ही प्रत्याशी को लेकर उनका कहना कि उम्मीदवार कर्मठ हो जो हमारी समस्याओं को सुन सके और जन-जन की दिक्कतों के समाधान के लिए प्रयासरत हो।
महिला सशक्तिकरण
कल्पना वखारिया का कहना है कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाने की बेहद आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त लघु उद्योगों को भी बढ़ावा मिले ताकि अधिक से अधिक युवा आगे आएं और भविष्य निर्माण कर सकें।
खेल मैदान का अभाव
सुनीता जैन, रोहिणी जैन और पूर्वा वोहरा ने क्षेत्र में खेल मैदान का अभाव बताया। इन महिलाओं ने कहा कि पूरे इलाके में खेल मैदान नहीं है। बच्चे कहां जाएं, मैदान न होने के कारण बच्चों में मोबाइल की लत लग गई है। जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उचित नहीं है।
सड़क सुरक्षा पर मुखर
खुशी जैन, प्रियंका गांधी ने सड़क व्यवस्था में सुधार को लेकर बात रखी।सड़क सुरक्षा और यातायात को लेकर यहां काफी दिक्कतें हैं। इनमें अमान परिवर्तन की बेहद आवश्यकता है। वहीं, ललिता जैन ने बांसवाड़ा में ट्रेन सुविधा शुरू करने की मांग की।
स्वास्थ्य सेवाएं हो बेहतर
अनु जैन, आंचल जैन और पल्लवी सेठ से एक स्वर में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की बात कही। इन महिलाओं ने बताया कि यदि बांसवाड़ा की बात करें तो यहां पर चिकित्सा सेवाएं अभी भी अत्याधुनिक नहीं हैं। बेहतर उपचार के लिए अभी भी गुजरात की ओर रुख करना पड़ता है। स्वास्थ्य सेवा में काफी सुधार की गुंजाइश है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8pap7f
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8papah
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8papdi
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8papg6
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8papnj
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8papsm
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8papwh
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8paq27

बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़