17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोट कटाऊ साबित हुई बसपा और आप

बांसवाड़ा. विधानसभा चुनाव में जिले में नई पार्टी के रूप में जहां भारत आदिवासी पार्टी ने अप्रत्याशित रूप से अपना व्यापक जनाधार कायम किया है, वहीं पिछले कई चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही बहुजन समाज पार्टी इस बार भी वोट कटाऊ ही साबित हुई है। यही हालात आम आदमी पार्टी व बहुजन मुक्ति पार्टी के रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान का रण

राजस्थान का रण

बांसवाड़ा. विधानसभा चुनाव में जिले में नई पार्टी के रूप में जहां भारत आदिवासी पार्टी ने अप्रत्याशित रूप से अपना व्यापक जनाधार कायम किया है, वहीं पिछले कई चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही बहुजन समाज पार्टी इस बार भी वोट कटाऊ ही साबित हुई है। यही हालात आम आदमी पार्टी व बहुजन मुक्ति पार्टी के रहे।
इस बार के विधानसभा चुनाव में बसपा ने पांचों सीटों पर प्रत्याशी उतारे, किंतु इसके प्रत्याशियों को जिले में 13 लाख 81 हजार 319 में से डाले गए 11 लाख 46 हजार 435 वोट में से दस वोट भी नहीं मिल पाए। वहीं आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए, किंतु उसे भी करीब साढ़े छह हजार वोट ही मिले।

बसपा-आप को इतने मिले वोट
बागीदौरा सीट पर बसपा के प्रवीण को 2759 मत प्राप्त हुए। बांसवाड़ा में प्रकाश को 1910, गढ़ी में सूर्यलाल खांट को 1875, घाटोल में बापूलाल गणावा को 1585 और कुशलगढ़ में हरेंद्र को 719 मत प्राप्त हुए। पांचों सीटों पर बसपा को कुल 8848 वोट ही मिले। वहीं आम आदमी पार्टी ने घाटोल और कुशलगढ़ में चुनाव लड़ा। घाटोल में पार्टी के नारायणलाल को 3935 तथा कुशलगढ़ में विजयसिंह मईड़ा को 2480 सहित कुल 6415 वोट मिले।

बीटीपी व बीएमपी भी सिमटी
इसके अतिरिक्त भारतीय ट्राइबल पार्टी बागीदौरा में 8517 वोट प्राप्त कर सकी, जबकि बांसवाड़ा में भाजपा को समर्थन कर दिया। हालांकि प्रत्याशी के खाते में 1387 वोट आए। बीटीपी को गढ़ी में 1609, घाटोल में 1867 और कुशलगढ़ में 981 वोट मिले। वहीं बहुजन मुक्ति पार्टी गढ़ी में 1072, कुशलगढ़ में 754 मत मिले।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग