17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : कार को बचाने के चक्कर में बस पलटी, 30 यात्रियों पर मंडराई मौत, 11 गंभीर घायल

www.patrika.com/banswara-news

2 min read
Google source verification
banswara

बांसवाड़ा : कार को बचाने के चक्कर में बस पलटी, 30 यात्रियों पर मंडराई मौत, 11 गंभीर घायल

बांसवाड़ा. आबापुरा. जिले के आबापुरा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम निजी बस पलटने से 11 यात्री घायल हो गए। चीखपुकार मचने पर राहगीर और आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे घायलों को बस से बाहर निकालकर महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया। घायलों की हालत खतरे के बाहर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैवल्स आबापुरा से छपरिया की तरफ जा रही थी। बस में करीब 30 लोग सवार थे। सोमवार शाम करीब चार बजे संगेसरी एवं छपरिया मोड के मध्य बनी पुलिया पर अचानक कार को बचाने के चक्कर में बस पलट गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया।

घायलों में महिलाएं अधिक
इस हादसे में घायलों में इनमें 9 महिलाएं और दो पुरुष हैं। सुगना पत्नी वदा( 20),देव पुत्री नारेंग ( 18), कमली पत्नी गकर डामोर ( 45), मणि पत्नी जीवनलाल(30), कमला पत्नी सोहनलाल(50), मालिया पुत्र ओमकार(50), मोहन पत्नी पूंजा मईड़ा(50 ), कंकु पत्नी नानजी (45), कमला पत्नी रूपचंद( 35), पोनी पत्नी रत्ना मईड़ा( 45) और धुलिया पुत्र हकरिया(45) घायल हुए जिनका उपचार महात्मा गांधी अस्पताल में जारी है।

हाई वॉल्टेज से फुंके बिजली उपकरण
बांसवाड़ा. उदयपुर-डूंगरपुर लिंक रोड स्थित अंबिका कॉलोनी में रविवार रात बरसात के दौरान बिजली कडकऩे से ट्रांसफार्मर में आग लग गई और हाई वोल्टेज के कारण घरों के बिजली उपकरण जल गए। अंकित निगम ने बताया कि वह क्रिकेट मैच देखने के दौरान अचानक टीवी में धुंआ निकला और बिजली गुल हो गई। लोगों ने घरों के बिजली उपकरणों को बंद किया। काफी मशक्कत के बाद कुशलबाग जीएसएस पर संपर्क हुआ, लेकिन कोई कार्मिक नहीं पहुंचा। बाद में लोगों ने स्वयं जाकर शिकायत की, जिस पर निगम के कर्मचारियों ने देर रात बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बहाल की। बाशिंदों ने बताया कि सभापति मंजूबाला पुरोहित के वार्ड के अधीन आने वाली कॉलोनी में सडक़ें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। कहीं डामर उखड़ा है तो कहीं सीमेंट निकल गई है। बीते पांच सालों में एक बार भी सडक़ों की मरम्मत नहीं की गई। सीवर लाइन कनेक्शन के दौरान खोदे गए गड्ढे भी लोगों ने स्वयं भरे। पिछले दिनों जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के ठेकेदारों ने पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सडक़ों की खुदाई कर दी। बारिश के चलते मिट्टी से कीचड़ हो गया है। आवागमन मुश्किलभरा हो गया है। महिलाओं ने कॉलोनी में जलापूर्ति, सफाई, बिजली के तार ढीले होने आदि समस्याएं बताईं।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग