
नकली सीमेंट के कट्टों से भरा ट्रक पकड़ा
बांसवाड़ा/कुशलगढ़. बांसवाड़ा जिले के सीमावर्ती कुशलगढ़ कस्बे में नकली सीमेंट के कारोबार की भनक पर शनिवार को पुलिस की एक कार्रवाई से हडक़ंप मच गया। यहां मध्यप्रदेश से लाया गया नामी ब्रांड की नकली सीमेंट के 398 कट्टों से लदा ट्रक पकड़ा गया। इससे नकली सीमेंट बेचकर काली कमाई करने वालों की पोल खुलने से कई व्यापारी घबरा गए। हालांकि फिलहाल मामले में पुलिस ट्रक चालक और उसके मालिक से पूछताछ में जुटी है।
पुलिस के अनुसार इस संबंध में अल्ट्रा टेक कंपनी से संबद्ध आईआईआरआईएस, हरियाणा के मैनेजर व उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद निवासी कमलसिंह पुत्र रूपसिंह जाटव ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि कम्पनी को कुशलगढ़ क्षेत्र में लंबे समय से अल्ट्राटेक की नकली सीमेंट बिकने की जानकारी मिल रही थी। रतलाम रोड से ऐसे ही माल से लदा ट्रक आने वाला है। इस पर डीएसपी बलवीरसिंह के निर्देशन में सीआई महिपालसिंह सिसोदिया ने एएसआई राजेशकुमार, कांस्टेबल दिनेशचंद्र और ईश्वरलाल की टीम ने रतलाम रोड पर भगतपुरा के पास नाकाबंदी की। करीब ११ बजे रतलाम की तरफ से आते ट्रक को रुकवाकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसके चालक ने अपना नाम टिमेड़ा बड़ा निवासी राकेश पुत्र नारजी राणा बताया। ट्रक में लदे माल के बारे में पूछने पर उसने अल्ट्रा ट्रेक सीमेंट बताई। इससे जुड़े कागजात मांगने पर उसके पास नहीं मिले। मौके पर उसने यह माल टिमेड़ा में पवनकुमार पुत्र पृथ्वीसिंह लबाना के यहां खाली करने ले जाना बताया। ट्रक में अल्ट्रा ट्रेक नाम की सीमेंट के 398 पीले कट्टे भरे थे। पुलिस ने सीमेंट से भरे ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। सीआई सिसोदिया ने बताया कि सीमेंट परिवहन से जुड़े कोई कागजात नहीं मिलने पर ट्रक जब्त किया गया है। चालक राकेश और ट्रक मालिक पवन से पूछताछ जारी है। सीमेंट को जांच के लिए भेजा जाएगा।
घटिया सामग्री से भरे जा रहे कट्टे, साख को नुकसान के साथ खतरे में डाल रहे निर्माण
परिवादी कमलसिंह के अनुसार इस तरह का नकली माल खराब सीमेंट को पीसकर और घटिया सामग्री मिलाकर तैयार किया जाता है। इससे कंपनी और सीमेंट कारोबारियों की साख पर बट्टा लगता ही है, निर्माण भी खतरे में पड़ते हैं। इसलिए कंपनी की तरफ से खोजबीन कर बोगस ग्राहक बनकर माल मंगवाया गया और फिर सूचना दी गई, जिससे धरपकड़ संभव हुई।
अन्य दुकानों से भी सेंपल लिए, सकते में आए व्यापारी
पुलिस ने नकली सीमेंट से लदा ट्रक पकडऩे के बाद कुशलगढ़ क्षेत्र में कुछ व्यापारियों की दुकानों से सीमेंट के कट्टे नमूने के तौर पर भी लिए। इससे कारोबारियों में हडक़ंप मच गया। क्षेत्र में अल्ट्राटेक सीमेंट के तीन ही अधिकृत डीलर है। इनसे बीते कुछ माह से माल का अपेक्षित उठाव नहीं होने से शंका हुई और तब सुनियोजित तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
Published on:
16 Apr 2022 09:51 pm

बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
