15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : पर्यटन दिवस पर नौनिहालों को कराई चाचाकोटा की सैर, प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने की सलाह

www.patrika.com/banswara-news

2 min read
Google source verification
banswara

बांसवाड़ा : पर्यटन दिवस पर नौनिहालों को कराई चाचाकोटा की सैर, प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने की सलाह

बांसवाड़ा : पर्यटन दिवस पर नौनिहालों को कराई चाचाकोटा की सैर, प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने की सलाह
बांसवाड़ा. उपखण्ड अधिकारी पूजा पार्थ ने कहा है कि जिले में चाचाकोटा सहित कई ऐसे स्थल हैं जो विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थापित होने की पात्रता रखते हैं। इसके लिए चाहिए कि जिले के ऐसे स्थलों को प्रकाश में लाकर पर्यटन मानचित्र पर स्थापित कराएं। पार्थ ने गुरुवार को कलक्ट्री परिसर के पीछे डायलाब मार्ग पर प्रशासन, पर्यटन विभाग व पर्यटन उन्नयन समिति की ओर से पर्यटन दिवस पर नौनिहालों को चाचाकोटा भ्रमण कार्यक्रम के तहत वाहन को झण्डी दिखाने के दौरान यह बात कही। उन्होंने मौजूद विद्यार्थियों से भी बातचीत की। इस मौके पर जनसंपर्क उप निदेशक कमलेश शर्मा, शताब्दी वेलफेयर सोसायटी के मुजफ्फ र अली, पर्यटन अधिकारी अनिल तलवाडिय़ा, मालिनी काले, आदित्य काले, सुशील सोमपुरा, नाथूलाल मईड़ा सहित विद्यार्थी व शिक्षक मौजूद थे।

पहली बार देखा चाचाकोटा
चाचाकोटा पहुंचे 200 से अधिक विद्यार्थियों में से अधिकांश विद्यार्थी पहली बार यहां पहुंचे थे। उन्होंने हरियाली देखकर खुशी जताई और हरीभरी पहाडिय़ों के पीछे दूर-दूर तक पानी देखने और यहां फ ोटो खिंचवाने का लुत्फ उठाया।

सोशल मीडिया का हो उपयोग
पर्यटन उन्नयन समिति के संरक्षक जगमालसिंह बांसवाड़ा ने कहा है कि इस युग में सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम है। जिले के पर्यटन विकास की दृष्टि से हर विद्यार्थी योगदान दे सकता है। वे सोशल मीडिया से जिले के पर्यटन स्थलों को प्रचारित-प्रसारित कर बांसवाड़ा को देश दुनिया तक पहुंचाएं। वे चाचाकोटा पहुंचे विद्यार्थियों के दल को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पर्यटन में कॅरियर और इसके माध्यम से भविष्य निर्माण के बारे में भी विद्यार्थियों से संवाद किया। अध्यक्षता कर जनसंपर्क उप निदेशक शर्मा ने समिति के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। यहां पर्यटन विभाग की ओर से साहित्य का भी वितरण किया।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग