17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

डूंगरीपाड़ा में हत्या का सहआरोपी भी गिरफ्तार

रंजिश के चलते हुई थी वारदात

Google source verification

बांसवाड़ा. कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों रंजिश के चलते चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने सहआरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने बताया कि मामले को लेकर 6 नवंबर को डूंगरीपाड़ा निवासी नाहटा पुत्र होमजी मछार ने नौ जनों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। उसने बताया बताया कि उसके बेटे सुरेश मछार के साथ आरोपियों का पूर्व में विवाद हुआ था।इसके चलते रंजिश पालकर आरोपियों ने घेरकर हमला किया। इस दौरान आरोपी सुखराम ने के चाकूवार से गंभीर घायल सुरेश की मौत हो गई।

इस पर केस दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात की। इस मामले में एक नाबालिग को डिटेन कर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने के बाद पुलिस ने 9 नवबर को डूंगरीपाड़ा के आरोपी सुखराम पुत्र हरदार डामोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले के एक अन्य सहआरोपी गोतम डूंगरीपाड़ा गांव के ही गौतम पुत्र विसीया कटारा को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे कुशलगढ़ कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस अब प्रकरण के अन्य आरोपियों की तलाश में है। जांच दल में सीआई महिपालसिंह के नेतृत्व में एएसआई उदयसिंह, कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह, दिनेशकुमार, भंवरलाल और चालक कांस्टेबल रमण शामिल रहे।
मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
जिला अस्पताल परिसर से पिछले माह बाइक चुराने के एक मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रतनसिंह चौहान ने बताया किमामले को लेकर 1 नवंबर को दानपुर क्षेत्र के कालाखेत निवासी प्रभु पुत्र विठला खराड़ी ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताय कि 24 अक्टूबर को एक रिश्तेदार ने कीटनाशी पी लिया था। इस पर सुबह करीब साढ़े दस बजे उसे लेकर महात्मा गांधी अस्पताल लाया। यहां पार्किंग में बाइक खड़ी कर वह अंदर उपचार कराने में जुटा।

दोपहर बाद करीब दो बजे वापसी पर बाइक नदारद मिली तो सन्न रह गया। काफी तलाश पर नहीं मिली। रिपोर्ट पर केस दर्ज कर हैड कांस्टेबल मुकेशचंद्र, हरीशचन्द्र व कांस्टेबल गेबीलाल की टीम ने जांच शुरू की। इसी बीच, इत्तला मिली कि अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी-नकबजनी के मामलों में जेल भेजे गए दो आरोपी इस प्रकरण में लिप्त रहे हैं। इस पर टीम ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए जेल से सदर थानान्तर्गत पनियाला निवासी कल्पेश पुत्र प्रभुलाल ढोली और घाटोल क्षेत्र के टिम्बागामड़ी निवासी शैलेश पुत्र रमणलाल गर्ग को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने मौज-शौक पूरे करने के लिए चोरियां करना बताया। इनकी सूचना के आधार पर बाइक बरामद की गई।

बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़