18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

Video… बांसवाड़ा : कौशल विकास पाठ्यक्रम से जुड़ेंगे बांसवाड़ा जिले के कॉलेज

क्षेत्र के विद्यार्थियों की कौशल अभिवृद्धि और रोजगार के अवसरों में मदद के लिए बांसवाड़ा जिले के कॉलेज कौशल विकास पाठ्यक्रम से जोड़े जायेंगे।

Google source verification

बांसवाड़ा. अकादमिक शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों में कौशल विकास जरूरी है। कौशल विकास उत्पादकता की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ही बेरोजगारी को दूर करने में भी सक्षम है। इसी उद्देश्य से सरकार ने राजस्थान आईएलडी, कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की है।

यह जानकारी विवि के कौशल शिक्षा निदेशक प्रो. अशोक कुमार नगावत ने जिले के कॉलेज संचालकों को जीजीटीयू परिसर में आयोजित एक कार्यशाला में दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय 118 प्रकार के कौशल पाठ्यक्रम का संचालन कर रहा है। किसी भी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त संस्थान कौशल पाठ्यक्रम संचालन के लिए आवेदन कर सकते हैं। विवि कार्यानुभव के आधार पर भी प्रमाण-पत्र जारी करता है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति के आकलन किया जाता है। विवि से सम्बद्धता प्राप्ति के पश्चात कॉलेज प्लेसमेंट तक जवाबदेह होते हैं।

Video : बांसवाड़ा : राज्यमंत्री बामनिया ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली, गांवों में जलापूर्ति नहीं होने पर जताई नाराजगी

प्रो. कैलाश सोडाणी ने बताया कि कौशल विकास अहम है। इसके लिए कौशल विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी कॉलेज संचालकों को दी गई है। विद्यार्थियों की डिमांड तथा कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों के अनुसार इन पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा सकता है। इससे दूरस्थ क्षेत्र के विद्यार्थियों की कौशल अभिवृद्धि हो सकेगी और रोजगार के अवसरों में मददगार साबित होगी। बांसवाड़ा-डंूगरपुर व प्रतापगढ़ के अधिक से अधिक कॉलेज इसमें शामिल हो सकते हैं। इस दौरान कॉलेज संचालकों की विभिन्न जिज्ञासाओं का भी नगावत ने समाधान किया।

बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़