30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election 2023 Results : बांसवाड़ा की घाटोल और कुशलगढ़ में कांग्रेस और बांसवाड़ा में बीजेपी आगे

Rajasthan Assembly Election 2023 Results : डूंगरपुर जिले की चौरासी और आसपुर सीट पर बीएपी ने दर्ज की जीत

less than 1 minute read
Google source verification
बांसवाड़ा की घाटोल और कुशलगढ़ में कांग्रेस और बांसवाड़ा में बीजेपी आगे

बांसवाड़ा की घाटोल और कुशलगढ़ में कांग्रेस और बांसवाड़ा में बीजेपी आगे

प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मतगणना के तहत समर्थकों में उत्साह बढ़ता नजर आ रहा है। वहीं 25 राउंड के बाद घाटोल से कांग्रेस के नानालाल 1400 मतों से आगे, 21 राउंड के बाद बांसवाड़ा से भाजपा के धनसिंह 908 मतों से आगे और 19 राउंड के बाद कुशलगढ़ से कांग्रेस की रमीला आगे है। शेष सीटों पर भी गणना जारी है। हालांकि बागीदौरान विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय शुरूआत से ही आगे चल रहे हैं। वहीं, गढ़ी में भाजपा प्रत्याशी कैलाश मीणा भी बढ़त बनाए हुए हैं।
दूसरी ओर, वागड़ की नौ सीटों में दो के परिणाम आ चुके हैं। डूंगरपुर जिले की आसपुर और चौरासी सीट पर बीएपी ने जीत दर्ज की है। वहीं, डूंगरपुर सीट पर कांग्रेस व सागवाड़ा में भाजपा को बढ़त है।

विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को जारी मतगणना को लेकर आमजन में खासा उत्साह नजर आ रहा है। बांसवाड़ा डूंगरपुर दो ही जिलों में जनता सड़कों पर खड़े होकर परिणाम जानने के प्रति उत्साहित है। यही नहीं मतगणना केंद्रों के बाहर भी समर्थकों की बड़ी संख्या उनके प्रत्याशी के जीतने का इंतजार कर रही है।
वहीं, चुनावा परिणामों की बात करें तो जिले की घाटोल विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में चल रही मतगणना में घाटोल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की गति सबसे अधिक है। दोपहर 12.15 बजे तक यहां पर 14 राउंड की गणना हो चुकी थी। इस विधानसभा क्षेत्र में कभी कांग्रेस तो कभी भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी आगे हैं। 11वें और 12 राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी नानालाल ने बढ़त बनाई, वहीं 13 राउंड में भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी अशोक कुमार ने बढ़त बनाई। 14 राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी ने एक बार फिर बढ़त हासिल कर ली है।

Story Loader