17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

डीजे बराने पर उपजा विवाद, ​भिड़े ग्रामीण और बाराती, तोड़फोड़़

बांसवाड़ा जिले के दानुपर थाना क्षेत्र का मामला, दानपुर क्षेत्र के बारी गांव में वारदात

Google source verification

बांसवाड़ा. दानपुर ग्राम पंचायत के बारी गांव में शुक्रवार सुबह आई एक बारात में शामिल लोगों का डीजे तेज आवाज में बजाने से सरपंच और ग्रामीणों के साथ टकराव हो गया। यहां कथित रूप से मारपीट और तोडफ़ोड़ के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई।

पुलिस के अनुसार घटना सुबह करीब छह बजे हुई, जब बारी में बाहर से बारात आई। सुबह डीजे साउंड के शोर के बीच नाचते-गाते बाराती बढ़े तो सरपंच शंकर पुत्र देवा और परिजनों ने आपत्ति की। इस पर टकराव हो गया। मामले को लेकर विवाह आयोजन से जुड़े ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच शंकर पुत्र देवा, उसके भाई लक्ष्मण, ईश्वर पुत्र प्रभु, कांति पुत्र प्रभु, कमलेश पुत्र प्रभु आदि ने मिलकर बारातियों से मारपीट की। आरोप है कि डीजे साउंड की गाड़ी के टायरों की हवा निकालकर लेपटॉप भी तोड़ दिया। सूचना पर दानपुर थाने से पुलिस पहुंची और हालात संभाले।
थानाधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि डीजे को लेकर विवाद हुआ था। मौके पर समझाइश की गई। डीजे संचालक गाड़ी छोड़ भागा, जिसे बाद में पुलिस थाने लाई। बारातियों की तरफ से सरपंच सहित पांच जनों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई। दूसरी ओर, सरपंच ने भी इतने ही लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की। इस पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शव लटका मिलने के मामले में अब हत्या का केस, सात जने नामजद

बांसवाड़ा. दानपुर इलाके के टामटिया में दो माह पूर्व युवक फंदे से शव लटका मिलने के मामले को लेकर कोर्ट में दायर इस्तगासे पर जांच का आदेश पाकर पुलिस ने हत्या कर सबूत मिटाने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार टामटिया पंचायत क्षेत्र में गत 21 दिसंबर को अनिल पुत्र दलजी की लाश पेड़ से लटकी मिली थी। परिजनों ने हत्या का संदेह जताया, वहीं ऐसे कोई साक्ष्य मौके पर नहीं मिलने पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर कार्रवाई की। तहकीकात के दौरान पता चला कि मृतक के परिवार और गांव के एक परिवार के बीच खेत में मवेशी घुसने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद पीडि़त परिवार के बाबूलाल वड़खिया ने मृतक के भाई सरपंच मुकेश सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया।

इससे इनमें रंजिश चल रही थी। इसके बाद सरपंच मुकेश पुत्र दलजी खडिय़ा ने अपने भाई की संदेहास्पद मृत्यु के संबंध में गांव के बाबूलाल पुत्र शंभु वड़खिया और छह अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा दायर किया। इसमें रंजिश के चलते हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शव लटकाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार की। कोर्ट नेजांच का आदेश दिया। मामले में थानाधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है। जांच वे खुद कर रहे हैं।

बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़